
पशु आहार की आड़ में हो रहा था अवैध मादक पदार्थ सप्लाई
वेस्ट जिले की डीएसटी टीम ने पशु आहार की आड़ में मादक पदार्थ डोडा पोस्त के अवैध व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए डोडा पोस्त के गोदाम पर छापा मारा। पुलिस ने करीब 46 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त और चूरा बरामद किया हैं। पकड़े गए डोडा पोस्त की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही हैं।
वेस्ट जिले की डीएसटी टीम और झोटवाड़ा पुलिस की गिरफ्त में आए तस्कर तौफीक से पूछताछ के बाद वीकेआई पुलिस ने शुक्रवार को कृष्णा विहार कॉलोनी-तीन आंकेड़ा डूंगर में गोदाम पकड़ा है। गोदाम से करीब 46 क्विंटल डोडा पोस्त और चूरा बरामद किया हैं। इस गोदाम में पशु आहार की आड़ में अवैध मादक पदार्थ सप्लाई किया जा रहा था। डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर ने बताया कि तस्कर वार्ड-१४ जसरापुर खेतड़ी झुंझुंनू हाल बोरिंग रोड रघुनाथपुरी निवासी तस्कर तौफीक से गोदाम बनाकर अवैध मादक पदार्थ के व्यापार करने का इनपुट प्राप्त हुआ था। इसके बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई की। गोदाम में तौफीक अली अपने साथी इमरान के साथ मिलकर अवैध मादक पदार्थ का गोरखधंधा कर रहा था।
Published on:
27 Aug 2021 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
