
अवैध शराब बेचने वाला गिरफ्तार, ऑनलाइन होती थी डिलीवरी
पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने एयरपोर्ट थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से बीयर की बोतलें और अंग्रेजी देशी शराब जब्त की हैं। पुलिस ने शराब परिवहन के समय काम में ली गई एक बाइक को भी जब्त किया हैं।
एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि क्राइम ब्रांच की सीएसटी टीम को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट थाना इलाके में निगरानी रखी गई। टीम ने शराब सप्लाई करने के मामले में आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने ब ताया कि पकड़ा गया आरोपी राकेश कुमार (२७) पुत्र रिशाल सिंह सूरतगढ़ सिटी गंगानगर हाल सरस्वती नगर एयरपोर्ट का रहने वाला हैं। पुलिस ने उसके पास से ६९ बीयर की बोतल, ४२ हाफ बोतल, विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जयपुर शहर में ऑनलाइन होम डिलीवरी और अवैध अंग्रेजी शराब की सप्लाई करता हैं। गिरफ्तार आरोपी नशे का आदि है और अपने मंहगे शौक पूरा करने के लिए शहर में शराब के ठेकों से शराब खरीद कर अवैध शराब सप्लाई का काम करता हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी से अवैध शराब के सप्लायर और खरीददार के नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही हैं।
ऑनलाइन डिलीवरी की डिमांड
पुलिस पड़ताल में सामने आया कि आरोपी शराब की ऑनलाइन डिलीवरी करता हैं। पुलिस इससे पहले भी श्याम नगर और एयरपोर्ट थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए शंकर विहार सिद्वार्थ नगर निवासी मानसिंह, जवाहर सर्किल निवासी हिम्मत बैरवा, अशोक विहार जवाहर सर्किल निवासी दिलराज बैरवा और रामपुरा रोड मुहाना निवासी आकाश बैरवा और सिद्वार्थ नगर एयरपोर्ट निवासी दीनदयाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 5 किलो 430 ग्राम गांजा बरामद किया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि अवैध मादक पदार्थ की ऑनलाइन सप्लाई किया करते है। आरोपियों का खुद का नेटवर्क था और वह डोर टू डोर जाकर अवैध मादक पदार्थ की डिलीवरी करते थे।
Published on:
29 Dec 2021 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
