
illegal graval mining in bhilwara
illegal mining : जयपुर। कोर्ट के आदेश के बाद भी प्रदेश में बजरी का अवैध खनन ( illegal graval )जोर-शोर से चल रहा है। पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी खनन माफियाओं के आगे असहाय नजर आ रहे है। देर रात टोंक में बजरी माफिया ( illegal graval mafiya )से उगाही के रुपए मांगने पर फायरिंग ( firing )करने की घटना सामने आई है।
फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार जारी है। घटना टोंक ( tonk news )के टोडारायसिंह थाना इलाके की है। घटना के बाद बजरी माफिया फरार हो गए। पुलिस ( rajasthan police )उनकी तलाश में जुटी है। अवैध खनन के पीछे पुलिस व खनन विभाग की मिलीभगत की भी बात सामने आ रही है। ( rajasthan news )
पुलिस के अनुसार लाम्बा कलां गांव के पास देर रात करीब दस बजे बजरी लेकर जा रहे वाहनों से कुछ लोग मंदिर व अन्य नाम से उगाही कर रहे थे। बजरी माफिया ने उगाही के रुपए देने से मना कर दिया। इससे उगाही व खनन माफिया के लोग आमने-सामने हो गए। विवाद ने झगड़े का रूप ले लिया। ( crime news )झगड़े के दौरान बजरी माफिया ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। इससे एक युवक घायल हो गया। घायल रामराज को पेट के पास गोली लगी। फायरिंग के बाद मौके से सभी लोग फरार हो गए। धमाके की आवाज सुनकर आस-पास लोग जमा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया।
घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। खास बात यह है कि टोंक में बजरी खनन का काम बहुत अधिक मात्रा में होता है। बनास नदी व उसके आस-पास अवैध बजरी का खनन खूब फल-फूल रहा है। आए दिन यहां पर खनन माफियों से पुलिस व प्रशासन की तकरार की खबरें सामने आती रहती है। बेलगाम खनन माफिया के नीचे पुलिस व खनन विभाग कमजोर नजर आ रहा है।
थानाधिकारी बंशी लाल ने बताया कि लाम्बा कलां गांव के पास से बजरी माफिया बजरी लेकर निकलते है। रात करीब दस बजे कुछ लोग मंदिर व अन्य नाम से टोल बनाकर उगाही कर रहे थे। उगाही को लेकर बजरी माफिया का उनके झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद बजरी माफिया ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। हमलावरों की तलाश जारी है। फिलहाल दोनों पक्षों के लोगों के नाम सामने नहीं आए है। लेकिन हमलावर का नाम पंडित बताया जा रहा है। घटना स्थल से साक्ष्य ले लिए गए है।
Published on:
04 Nov 2019 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
