30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

हथियारों के जखीरे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

www.patrika.com

Google source verification

हथियार तस्करी और सप्लाई को लेकर माणक चौक थाना पुलिस ने शुक्रवार को दो हथियार तस्करों के गिरफ्तार किया है, वहीं उनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। इनमें तीन माउजर, १५ देसी कट्टे और १९ जिंदा कारतूस शामिल है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से उनके गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रही है।
पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों बदमाश मुन्ना तलवार के शहर में कुछ जगहों पर फायरिंग करने के बाद पकड़े गए उसके गिरोह की महिलाओं से पूछताछ में जयपुर, दिल्ली, नारनौल, रेवाड़ी, अलवर, भरतपुर व अन्य शहरों मे अवैध हथियार सप्लाई करने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी हाथ लगी थी। उसी आधार पर हथियार सप्लायर और तस्कर गिरोह को पकडऩे के लिए योजना बनाई।

संजय बाजार से दबोचे आरोपी

इसके लिए थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह राठौड़, एएसआई हरिओम सिंह, हैडकांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल मोहम्मद इस्लाम, विनीत कुमार, विक्रम सिंह और अन्य लोगों की टीम बनाई। टीम ने अलवर के खैरथल में झाड़का गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार उर्फ धर्मू जाट (२२) और मुंडावर में अहीरों की ढाणी श्योपुर निवासी रविन्द्र सिंह उर्फ रिंकू यादव (२४) को संजय बाजार से गिरफ्तार किया है।

ये हथियार हुए बरामद

जांच में इनके पास से तीन पिस्टल, 14 देसी कट्टे 315 बोर के, एक देसी कट्टा 12 बोर का, 10 कारतूस पिस्टल के, 8 कारतूस 315 बोर के कट्टे के व 1 कारतूस 12 बोर का कट्टा कुल 18 अवैध हथियार व 19 जिंदा कारतूस को बरामद कर गिरफ्तार किया।

लूट और हत्या के भी आरोप

डीसीपी मनोज कुमार ने बताया कि दोनों अपराधी अव्वल दर्जे के अंतराज्यीय अवैध हथियार सप्लायर हैं। आरोपी धर्मेंद्र कुमार उर्फ धर्मू पहले भी लूट और हत्या की वारदातों में शामिल रहने की जानकारी मिली है।

अलवर जेल से चल रहा गैंग

दोनों बदमाशों के कई साथी अलवर जेल में सजा काट रहे हैं। इनके संपर्क मे रहकर अवैध हथियार कई राज्यों में सप्लाई करने की जानकारी प्रारंभिक पूछताछ मे प्राप्त हुई है। पूछताछ कर रहे हैं कि हथियार कहां-कहां सप्लाई किए और कहां से खरीदते हैं।