23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां 10 डॉक्टरों को मैदान में उतारें : आईएमए

Rajasthan Assembly Election 2023 : आईएमए के अध्यक्ष (राज्य) डॉ. सुनील चुघ ने बुधवार को कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) (आईएमए) की राज्य शाखा ने राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी के उम्मीदवारों के रू प में कम से कम 10 डॉक्टरों को मैदान में उतारने के लिए सभी राजनीतिक दलों की चुनाव समितियों के अध्यक्ष को पत्र लिखा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Assembly Election 2023

Rajasthan Assembly Election 2023

Rajasthan Assembly Election 2023 : आईएमए के अध्यक्ष (राज्य) डॉ. सुनील चुघ ने बुधवार को कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) (आईएमए) की राज्य शाखा ने राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी के उम्मीदवारों के रू प में कम से कम 10 डॉक्टरों को मैदान में उतारने के लिए सभी राजनीतिक दलों की चुनाव समितियों के अध्यक्ष को पत्र लिखा है। डॉ चुग ने कहा, आईएमए प्रदेश की सबसे बड़ी मेडिक ल एसोसिएशन है। हमने टिकट वितरण में डॉक्टरों को उचित हिस्सेदारी की मांग की है।

2018 के विधानसभा चुनावों में, कई डॉक्टरों ने चुनाव लड़ा था, जिनमें कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में डॉ. सुरेश चौधरी भी शामिल थे; खाजूवाला में डॉ. विश्वनाथ भाजपा प्रत्याशी; हनुमानगढ़ में डॉ. रामप्रताप भाजपा के उम्मीदवार; खेतड़ी से जीतेन्द्र सिंह कांग्रेस उम्मीदवार; पूर्व एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. करण सिंह यादव किशनगढ़ बास से कांग्रेस प्रत्याशी; और डॉ आर सी यादव बहरोड़ में कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में।