
Cyclone Biparjoy Update: खतरनाक बिपरजॉय तूफान का असर कई राज्यों में देखने को मिलेगा। पीएम मोदी ने तूफान के कारण समीक्षा बैठक भी ली। कई राज्यों में इसका हाई अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार तूफान कल गुजरात और पकिस्तान से टकरा सकता है। इसके साथ ही 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी। गुजरात में खतरा ज्यादा होने के कारण 14 और 15 जून को राजकोट में स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है। साथ ही पश्चिम रेलवे ने तूफान के कारण 67 ट्रेनों को रद्द किया।
राजस्थान के कई जिलों में दिखेगा असर
अरब सागर में आ रहे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर राजस्थान के कई जिलों में देखने को मिलेगा। वहीं, इससे तापमान में हल्की गिरावट आएगी। मौसम विभाग की मानें तो 14 जून को उदयपुर व जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है। वहीं, लेकसिटी के तापमान की बात करें तो सोमवार का अधिकतम तापमान 38 डिग्री से. और न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री से दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें : मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, इन शहरों में कहर बरपाएगा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, होगी मूसलाधार बारिश
तूफान का सर्वाधिक असर 16-17 जून को
जयपुर मौसम केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही व उदयपुर में 13 व 14 जून को मेघ गर्जन, वज्रपात व झौंकेदार हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। साथ ही हल्की बारिश की भी संभावना है। वहीं, राजस्थान में तूफान का सर्वाधिक असर 16-17 जून को रहेगा। 16 जून को यह डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा। इसका क्षेत्र बढ़ेगा, साथ ही सिस्टम की तीव्रता भी बढ़ेगी। पूर्वानुमान के अनुसार कुछ स्थान पर भारी बारिश भी हो सकती है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
Published on:
13 Jun 2023 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
