17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, 24 घंटे में होगी प्रचंड बारिश

Heavy Rain Alert: राजस्थान में अगले 24 घंटे मौसम के लिहाज से काफी भारी है। मौसम विभाग ने बताया है कि इस समय पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है

less than 1 minute read
Google source verification
rain.jpg

बरसात की गति थम जाएगी या रुक सकती है

Heavy Rain Alert: राजस्थान में अगले 24 घंटे मौसम के लिहाज से काफी भारी है। मौसम विभाग ने बताया है कि इस समय पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है जो सतह से 4.5 km तक विस्तृत है। मानसून ट्रफ लाईन आज जैसलमेर, अजमेर से होकर उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ वायुमंडल के ऊपरी स्तरों में पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है।

यह भी पढ़ें : 22 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट,48 घंटों के लिए IMD ने जारी की चेतावनी

इस परिसंचरण तंत्र के कारण पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में आगामी 24 घंटों तक मानसून सक्रिय रहने तत्पश्चात बारिश की गतिविधियों में कमी होने की सम्भावना है। बीकानेर संभाग में 15 जुलाई से फिर एक बार मानसून सक्रिय होगा। इसके कारण बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : आईएमडी का अलर्ट, 72 घंटे होगी प्रचंड बारिश


आगामी दो-तीन दिन मानसून सक्रिय
पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के जिलों में आगामी दो-तीन दिन मानसून सक्रिय रहने व अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम बारिश व कहीं कहीं भारी बारिश Heavy rain alert का दौर जारी रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। 14-15 जुलाई से पुनः मानसून सक्रिय होने से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।