IMD सावन का महीना शुरू होते ही मेघ राजस्थान पर मेहरबान हो गए हैं। सावन लगते ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि हो गई है। मौसम विभाग ने आगामी दो सप्ताह राजस्थान में मानसून के पूरी तरह से सक्रिय रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो सप्ताह तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सावन की झड़ी लगने वाली है। इस दौरान पूर्वी राजस्थान सहित कुछ जिलों में औसत से अधिक बारिश होने की प्रबल संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
एक सप्ताह तक सामान्य से अधिक बारिश
वहीं पश्चिमी राजस्थान सहित कुछ जिलों में एक सप्ताह तक सामान्य से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार से ही प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि दर्ज की गई। शुक्रवार को बीते 24 घंटों में प्रदेश में सबसे अधिक बारिश चाकसू में दर्ज की गई। चाकसू में 97 एमएम दर्ज की गई। जयपुर में बादलों की आवाजाही रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी हुई। सीकर, कोटा, झुंझुनूं, अजमेर, उदयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, कोटपूतली, नागौर समेत कई जिलों में शुक्रवार को मेघगर्जन के साथ बारिश हुई। जहां बारिश हुई वहां खेतों और मुख्य सड़क पर जलभराव से कुछ हद तक परेशानी हुई।
औसत से अधिक बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आगामी दो सप्ताह में पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में औसत से अधिक बारिश और पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने तथा सामान्य से अधिक बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य के कुछ हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से तापमान भी सामान्य से पांच से सात डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया।
IMD