6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert : पश्चिमी विक्षोभ ने बदली टर्फ लाइन, घटती आर्द्रता आज से बदल देगी मौसम

IMD Weather Update From Today : पश्चिमी विक्षोभ के लाइन में बदलाव के साथ ही इसका असर कम हो गया है। राजस्थान में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। दो दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है।  

2 min read
Google source verification
Rain Hail Storm Weather Alert

Rain Hail Storm Weather Alert


IMD weather update From Today : विक्षोभ का असर खत्म होते ही राजस्थान में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। दो दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मौसम विभाग की माने तो अगले चार दिन में तापमान 45 डिग्री के पार होगा। प्रदेश में 10 मई से गर्म हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर लू चलेगी। मौसम विभाग ने बताया कि 13 मई को हल्का पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इससे बीकानेर में आंधी, बारिश और तूफान आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : दक्षिण पश्चिमी हवा ने बदल दिया तापमान, मौसम विभाग ने 14 मई से दिया हीटवेव अलर्ट

बढ़ेगा राजस्थान का पारा

प्रदेश आर्द्रता घट रही है। इसके कारण वातावरण में गर्मी तीखी होती जा रही है। मौसम लगातार शुष्क है। ऐसे में 16 मई तक तापमान तमतमाया रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में लू चलने के साथ अलर्ट जारी कर दिया है। दोपहर के समय घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि दिन के साथ अब रातें भी गर्म हो रही हैं। इसके कारण अब बीमारी और बेचैनी भी बढ़ैगी।

बीकानेर और जोधपुर संभाग पर सबसे ज्यादा असर

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि प्रदेश में बारिश का दौर खत्म होने के साथ ही अब गर्मी के तेवर तीखे होने वाले हैं। प्रदेश में अब तापमान 45 डिग्री के पार होगा। इसका सबसे ज्यादा असर जोधपुर और बीकानेर संभाग में दिखाई देगा। प्रदेश के कई स्थानों पर लू चलने की संभावना बढ़ गई है।

पश्चिम बंगाल में तूफान

मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में स्थित गहन अवदाब पिछले 06 घंटों के दौरान 07 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ा और 10 मई 2023 को भारतीय मानक समय के अनुसार 0830 बजे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में लगभग 8.8°N अक्षांश और 88.9°E देशांतर के पास केंद्रित रहा। यह पोर्ट ब्लेयर से 530 किमी दक्षिण पश्चिम, कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) से 1430 किमी दक्षिण और सितवे (म्यांमार) से 1320 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम दिशा में स्थित है।

अगले तीन दिन तक ऐसे रहेगा मौसम

पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। आगामी तीन दिनों में तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। तेज धूप के साथ 25 से 35 किलोमीटर की गति से हवाएं भी चलेंगी। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। आगामी तीन दिनों में तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। तेज धूप के साथ 25 से 35 किलोमीटर की गति से हवाएं भी चलेंगी।