
IMD heavy rain Forecast : राजस्थान मानसूनी बारिश का दौर जारी है। पिछले आठ दिनों में ही जून के बराबर बारिश हो गई है। पूरे देश के लिहाज से देखा जाए तो राजस्थान की एक मात्र प्रदेश है। जिसमें मानसून सीजन में बारिश औसत से ज्यादा हुई है। इसके अलावा कोई भी प्रदेश अभी ऐसा नहीं है जो औसत बारिश के आंकड़े को छू सका है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न हुए तंत्र की टकराहट से बारिश का जबरदस्त दौर उत्तर पश्चिम इलाकों में बना हुआ है।
जयपुर मौसम विभाग ने बताया है कि अगले तीन घंटों में बांसवाड़ा, पाली जिले में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा तथा कुछ स्थानों पर एक या दो तेज वर्षा के दौर होने की भी संभावना है। इसके अलावा भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बारां झालावाड़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर,जैसलमेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, प्रतापगढ़, नागौर, जमेर, सवाईमाधोपुर जिलों के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया है बारिश के कारण कमजोर संरचनाएं, कच्चे घरों, दीवारों, हल्की ओश्र ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ों आदि को नुकसान हो सकता हैं। कहीं-कहीं पर पर जल भराव हो सकता है। इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात भी होगा। ऐसे में मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें। पेड़ों की शरण कतई भी न लें। मौसम की अधिक जानकारी के लिए https://mausam.imd.gov.in/jaipur/ देखें।
Published on:
11 Jul 2023 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
