
Monsoon Update: प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद से ही झमाझम बारिश हो रही है। सोमवार को भी दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में तेज बरसात हुई। वहीं राजधानी जयपुर में भी मूसलाधार बारिश के दौर शुरू हो गया है। मानसून की बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। आमजन को उमस से काफी राहत मिली और तापमान में भी गिरावट आएगी।
17 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अभी- अभी येलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर, अलवर, दौसा, धौलपुर, भरतपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, करौली, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा,बारां, झालावाड़, जोधपुर, पाली, चित्तौड़गढ़ जिलों में आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा है कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। ऐसे में सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
यह भी पढ़ें : मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, अगले 48 घंटे होगी जबरदस्त बारिश
तीन दिन भारी बारिश के आसार
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी दो-तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम दिशा में मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में चार-पांच दिन मध्यम बारिश होगी। कुछ स्थानों पर भारी बरसात भी हो सकती है। 28-29 को पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होगी। 29 को दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में कुछ जगह अति बारिश के आसार हैं।
Published on:
27 Jun 2023 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
