जयपुर

IMD ने आज 4 जिलों के लिए दिया भारी बारिश का येलो अलर्ट, जानें 22 से 27 जुलाई का मौसम पूर्वानुमान

विभाग ने अलवर, चित्तौड़गढ़, प्रतपगढ़ और झालावाड़ में भारी बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद के दिनों में किसी भी प्रकार का अलर्ट नहीं है ऐसे में बारिश होने की संभावना नहीं है।

2 min read
Jul 22, 2025
फोटो: पत्रिका

राजस्थान में फिलहाल बारिश की गतिविधियों में कमी नजर आ रही है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र भी बना हुआ है जो आगामी बारिश को प्रभावित कर सकता है। वहीं आज भी मौसम विभाग ने 4 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी करते हुए बाकी जिलों में कोई चेतावनी जारी नहीं की है।

ये भी पढ़ें

IMD Alert: मानसून की ट्रफ लाइन शिफ्ट, बादलों की गड़गड़ाहट के साथ चमकेगी बिजली, 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

इन 4 के लिए आया येलो अलर्ट

विभाग ने अलवर, चित्तौड़गढ़, प्रतपगढ़ और झालावाड़ में भारी बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद के दिनों में किसी भी प्रकार का अलर्ट नहीं है ऐसे में बारिश होने की संभावना नहीं है लेकिन 27 जुलाई से ये गतिविधियां फिर शुरू हो जाएगी।

यहां जानें वेदर फॉरकास्ट

विभाग के अनुसार आज और कल यानी 22-23 जुलाई को दक्षिण पूर्वी और उत्तर पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। इसके बाद आगामी 4-5 दिन केवल छिटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। जिसके बाद राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश का नया दौर 27-28 जुलाई के आस-पास फिर शुरू होने के पूरे आसार हैं।

अगले 3 घंटे के लिए 9 जिलों में येलो अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, टोंक, अजमेर, जयपुर और अलवर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

अगले 3 घंटे के लिए 9 जिलों में येलो अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, टोंक, अजमेर, जयपुर और अलवर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

आगामी 4-5 दिन का मौसम पूर्वानुमान

22-23 जुलाई: दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।

24-26 जुलाई: राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

27-28 जुलाई: फिर से भारी बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है।

ये भी पढ़ें

IMD Update: मानसून फिर ले रहा करवट, जानें 22 और 23 जुलाई को कहां-कहां बारिश की संभावना

Published on:
22 Jul 2025 07:25 am
Also Read
View All

अगली खबर