scriptIMD Predicts Heavy Rains Hail And Storm For Several District For Next 12-24 Hours | Weather News : आंधी और बारिश लेकर फिर आ रहा है पश्चिमी विक्षोभ, सतर्क रहिए | Patrika News

Weather News : आंधी और बारिश लेकर फिर आ रहा है पश्चिमी विक्षोभ, सतर्क रहिए

locationजयपुरPublished: May 29, 2023 06:25:53 pm

Submitted by:

Nupur Sharma

Weather Forecast: राजस्थान मौसम केंद्र ने प्रदेश के कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है। बाड़मेर, जालोर, सिरोही और धौलपुर के लिए चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि अगले 3 से 4 घंटे के अंदर यहां 50 किलोमीटर की गति से अधंड़ चल सकता है।

photo_2023-05-29_18-06-31.jpg

Weather forecast राजस्थान मौसम केंद्र ने प्रदेश के कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है। बाड़मेर, जालोर, सिरोही और धौलपुर के लिए चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि अगले 3 से 4 घंटे के अंदर यहां 50 किलोमीटर की गति से अधंड़ चल सकता है। इसके साथ यहां जबरदस्त रूप से बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बीकानेर, जैसेलमेर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, नागौर सहित पाकिस्तान से सटे जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश होने वाली है। यहां राजस्थान से होकर एक टर्फलाइन उत्तर प्रदेश पहुंच रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.