IMD Red Alert: जयपुर। मौसम विभाग जयपुर ने नागौर, जोधपुर, पाली और बाड़मेर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यहा तात्कालिक अलर्ट है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में 3 घंटे के भीतर 100kmph की रफ्तार से तूफान आ सकता है। इस दौरान तेज बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में तेज मेघ गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, सीकर, चुरू और झुंझनू जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भी मध्यम बारिश का अनुमान है।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों के लिए मौसम विभाग ने बताया है कि 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है। यहां भी आकाशीय बिजली और ओले गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने ऐसे में लोगों से सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की अपील की है।
IMD जयपुर ने रेड और ऑरेंज अलर्ट के अलावा चित्तौड़गढ़, राजसमंद, जालौर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, अजमेर, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, कोटा और झालवाड़ा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने बताया कि येलो अलर्ट वाले जिलों में मेघगर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। इन जिलों में 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। साथ ही आकाशीय बिजली गिर सकती है।
Published on:
15 Jun 2025 08:14 pm