जयपुर

IMD Warning 17 June: अगले 3 घंटे के लिए मौसम विभाग का यलो अलर्ट जारी, बारिश और तेज हवा की चेतावनी

Weather Alert in Rajasthan Today: श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित कई जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना, मौसम विभाग की चेतावनी: बिजली गिरने और 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं।

2 min read
Jun 17, 2025
जयपुर में आसमान में छाए बादल। पत्रिका फोटो।

जयपुर। भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केंद्र जयपुर ने मंगलवार सुबह 11 बजे एक तात्कालिक चेतावनी जारी की है। यलो अलर्ट के तहत श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और आसपास के क्षेत्रों में अगले तीन घंटों के दौरान मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।

विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे मौसम बिगड़ने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर शरण लें और पेड़ों या कमजोर ढांचों के नीचे खड़े न हों। साथ ही बिजली से चलने वाले उपकरणों को प्लग से निकालने की भी हिदायत दी गई है। अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in/jaipur पर जाने की अपील की गई है।

20-21 जून को कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी

Heavy Rainfall Forecast जयपुर। राजस्थान में मानसून धीरे-धीरे अपने प्रभाव को मजबूत करता जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 20 और 21 जून को कोटा व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग ने 15 जून को स्पष्ट किया है कि राज्य में आंधी बारिश की गतिवि​धियां आगामी दिनों लगातार जारी रहेगी। इससे 20 जून को बारिश की तीव्रता रहेगी। इसके बाद 20 व 21 जून को कोटा व भरतपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इस बारिश को प्री मानसून की बारिश की माना जा रहा है। राजस्थान में सामान्यत: मानसून 25 जून को आता है। इस बार भी मानसून समय पर आने की संभावना जताई गई है।

Published on:
17 Jun 2025 11:48 am
Also Read
View All

अगली खबर