Rajasthan Rain Alert: तेज हवाओं के साथ आ सकता है अंधड़, मौसम विभाग की चेतावनी, राज्य के कई जिलों में मेघगर्जन और बिजली गिरने की आशंका, सतर्क रहें।
IMD Warning Today: जयपुर। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 16 जून को तेज हवाओं और आकाशीय बिजली के साथ अंधड़ आने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर द्वारा जारी तात्कालिक चेतावनी में राज्य के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग ने दोपहर दो बजकर बीस मिनट पर अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट अगले 3 घंटे के लिए है।
चूरू, सीकर, सिरोही,उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़ व चित्तोड़गढ़ और आसपास के क्षेत्रों में तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार, कभी-कभी 70 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है) के साथ धूल भरे अंधड़ और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर रहने और बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
जयपुर, नागौर, झुंझुनूं, बूंदी, बारां, कोटा, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा व राजसमंद सहित अन्य जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश व बिजली गिरने की आशंका है।
1-मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें।
2-पेड़ों और बिजली के खंभों के नीचे खड़े होने से बचें।
3-खेतों या खुले मैदानों में न जाएं।
4-बिजली से जुड़े उपकरणों को बंद रखें।
यह चेतावनी अगले तीन घंटों के लिए प्रभावी मानी गई है और नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे मौसम संबंधी ताजा अपडेट के लिए मौसम विभाग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।