
जयपुर. IMD Weather Forecast: मध्यप्रदेश के ऊपर वेलमार्क लो प्रेशर एरिया के असर से शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में बादल उमड़-घुमड़कर आए। सुबह से काले बादल आसमान में छाने के साथ ही तेज हवा चली, लेकिन बदरा ज्यादातर स्थानों से बिना बरसे लौट गए। अलवर, सवाईमाधोपुर, करौली, डूंगरपुर में हल्की बरसात हुई। वहीं कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहे और पूर्वी ठंड़ी हवा चली। इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली।
मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान में बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली जिले में भारी बारिश अलर्ट जारी किया है.वहीं अलवर और टोंक में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग की सलाह है कि इस दौरान इलेक्ट्रानिक उपकरण के प्लग निकाल दें और जलभराव वाले स्थानों से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
पांचना बांध में भी बढ़ा जलस्तर
करौली क्षेत्र में बारिश के चलते जिले के सबसे बड़े पांचना बांध में भी लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। कुल 258.62 मीटर की भराव क्षमता का पांचना बांध अब 257.30 मीटर के गेट पर पहुंचकर हिलोरें मार रहा है। जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि मामचारी बांध ओवरफ्लो हुआ है, जबकि पांचना बांध में लगातार पानी की आवक जारी है, जिस पर विभागीय अधिकारी कर्मचारी नजर बनाए हुए हैं।
Published on:
05 Aug 2023 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
