Weather News: राजस्थान में शुक्रवार को तेज धूप रही लेकिन कुछ जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। तेज आंधी के साथ बरसात का दौर शुरू हुआ और करीब 30 मिनट तक लगातार जारी रहा। तेज धुप से तप रहे जिले के लोगों को मानसून का इंतजार है लेकिन मौसम विभाग ने इस बार मानसून देरी से आने का अंदेशा दिया है।
जयपुर
Updated: June 03, 2023 11:21:13 am
Weather Forecast: राजस्थान में शुक्रवार को तेज धूप रही लेकिन कुछ जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। तेज आंधी के साथ बरसात का दौर शुरू हुआ और करीब 30 मिनट तक लगातार जारी रहा। तेज धुप से तप रहे जिले के लोगों को मानसून का इंतजार है लेकिन मौसम विभाग ने इस बार मानसून देरी से आने का अंदेशा दिया है।
जून में ऐसा रहेगा मौसम
जून माह में मौसम अपने रंग बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार जून के पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ के कारण अधंड और बारिश का दौर जारी रहेगा। इससे हीटवेव चलने के आसार नहीं रहेंगे। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार जून के पहले सप्ताह में प्रदेश के अधिकांश भागों में औसत तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री कम रहेगा। जिससे हीटवेव नहीं चलेगी। सात जून तक मेघगर्जन के साथ राजस्थान के उत्तर, पूर्व और पश्चिम क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज हवाओं संग बारिश हो सकती है। इस दौरान प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज होने के आसार है। 9 से 15 जून के दौरान आंधी व बारिश की गतिविधियां कम होगी।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें