
Weather Forecast: मौसम विभाग ने अभी-अभी नया अलर्ट जारी किया है जिसमें कल कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। पिछले पूर्वानुमान के अनुसार आज कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आगामी एक सप्ताह के दौरान मौसम शुष्क रहेगा। बादल छंटने से न्यूनतम तापमान में अगले 48 घंटों के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस की फिर गिरावट होगी। उत्तरी और पूर्वी भागों में अगले 2-3 दिन मध्यम से कहीं-कहीं घना कोहरा भी छाए रहने की संभावना हैं।
आज पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में हुई बारिश
आज 23 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटो में राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है और न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में 1 से.मी. से कम बारिश दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें : मेघगर्जन के साथ आज इन 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें मौसम विभाग की 25 दिसंबर तक की ताजा भविष्यवाणी
कल इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार कल 24 दिसंबर को राजस्थान के 6 जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। इन जिलों में अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर शामिल है।
Published on:
23 Dec 2023 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
