
जयपुर पत्रिका. monsoon Forecast: प्रदेश के मानसून में उलटफेर का दौर जारी है। शुक्रवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल बरसे तो कुछ हिस्सा सूखा रहा। भीलवाड़ा, सीकर,चित्तौड़गढ़, डबोक, बाड़मेर, माउंट आबू, चूरू, श्रीगंगानगर और जालोर में बरसात हुई लेकिन अन्य जिलों में बरसात नहीं होने से फिर गर्मी और उमस की स्थिति देखने को मिली। प्रदेश के 20 जिलों का दिन का पारा 35.0 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक दर्ज किया गया। सबसे अधिक दिन का तापमान श्रीगंगानगर का 39.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक था।
यह भी पढ़ें : Jaipur Earthquake Alert : पांच बार आया भूकंप, सावधान रहिए अभी और आएगा
IMD येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, नागौर, चूरु, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जिलों के कुछ स्थानों में यलो अलर्ट जारी किया है। इन जगहों पर मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें, पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें, मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
आज 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को प्रदेश के तीन जिलों में भारी से अति भारी बरसात हो सकती है। विभाग ने उदयपुर, सिरोही और राजसमंद में अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट दिया है। भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बीकानेर, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर मे मेघगर्जन के साथ बरसात की संभावना है। इन जिलों में बरसात क दौर रविवार को भी जारी रहेगा।
Published on:
22 Jul 2023 09:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
