
Weather Alert
Weather Update : राजस्थान में सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। राजस्थान में सोमवार को अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में Cold Day दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अलर्ट है कि आज मंगलवार को भी अलवर, पाली, बीकानेर, हनुमानगढ़ और गंगानगर में अति Cold Day रहेगा। राजस्थान के कई जिलों में 7 दिन तक घना कोहरा और सर्द हवा का दौर चलेगा। राजस्थान में दिन का सबसे कम तापमान गंगानगर में दर्ज किया गया। यहां दिन का अधिकतम तापमान 11 डिग्री तक दर्ज हुुआ। इसके अलावा धौलपुर में दिन का अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री दर्ज किया गया वहीं, रात का न्यूूनतम तापमान सबसे कम माउंट आबू में 0 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त मौसम विज्ञानियों का कहना है कि जैसे जैसे मौसम सर्द हो रहा है, वैसे आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड की वजह से आम जनता की धूजणी छूटेगी।
कई जिलों में कोहरा, विजिबिलिटी लगातार कम
मौसम विभाग का अपडेट है कि राजस्थान के कई जिलों में कोहरा अपने पूरे शबाब पर है। विजिबिलिटी लगातार कम होती जा रही है। आगामी 2 से 3 दिन घने कोहरे का दौरा जारी रह सकता है। राजस्थान के उत्तरी हिस्से में कहीं-कहीं ज्यादा कोहरे रहेगा।
यह भी पढ़ें - Weather Update : राजस्थान में हर तरफ बस कोहरा ही कोहरा, पड़ रही है प्रचंड ठंड, See Video
जयपुर में हाड़ कंपाने वाली सर्दी शुरू
जयपुर में भी अब हाड़ कंपाने वाली सर्दी शुरू हो चुकी है। सोमवार रात ठंडी हवाएं ने आम जनता को कंपकंपा दिया। जयपुर का तापमान अचानक काफी गिर गया। मंगलवार 2 जनवरी 2024 को जयपुर का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। रात में तापमान में और गिरावट हो सकती है।
राजस्थान के इन जिलों में न्यूनतम तापमान
माउंट आबू 0
फलौदी 5.2
सीकर 6
जैसलमेर 6.2
बीकानेर 6.4
अलवर 8.2
अजमेर 8.8
भीलवाड़ा 9.8
जयपुर 7.6
पिलानी 8.5
चित्तौड़गढ़ 9.0
बाड़मेर 9.0।
यह भी पढ़ें - मौसम विभाग का कोल्ड डे का अलर्ट, 24 घंटे में छाएगा कई जिलों में घना कोहरा और पड़ेगी कड़ाके ठंड
Updated on:
02 Jan 2024 05:29 pm
Published on:
02 Jan 2024 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
