21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: शुरू हुई सर्दी, मौसम विभाग ने दो दिन के लिए दिया बारिश का ALERT

Weather Update: हरीतिमा की चुनरिया ओढ़े पर्यटन स्थल माउंट आबू की शीतल वादियों के मौसम को लेकर यहां आने वाले देसी-विदेशी सैलानी खासे आंनदित दिखे। बुधवार सवेरे आसमान में छाये हल्के बादलों के बीच से उगते सूरज का आकर्षक नजारा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
photo1696501913.jpeg

Weather Update: हरीतिमा की चुनरिया ओढ़े पर्यटन स्थल माउंट आबू की शीतल वादियों के मौसम को लेकर यहां आने वाले देसी-विदेशी सैलानी खासे आंनदित दिखे। बुधवार सवेरे आसमान में छाये हल्के बादलों के बीच से उगते सूरज का आकर्षक नजारा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। देश-विदेश के सैर सपाटे को आए पर्यटकों ने हरी-भरी वादियों के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारते हुए दर्शनीयस्थलों का अवलोकन कर पर्यटन यात्रा को कैमरे में कैद कर यादगार बनाया। वहीं सवेरे कई भ्रमणकारियों ने बाग बगीचों में योग, प्राणायाम, व्यायाम कर सेहत को दुरुस्त बनाने के उपाय किए। तापमान में आई गिरावट के चलते अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नक्की झील में नौकाविहार का भी पर्यटकों ने लुत्फ उठाया।
यह भी पढ़ें : Weather Update : अक्टूबर के दूसरे सप्ताह का अलर्ट, इन दो दिन हो सकती है बारिश


दो दिन बारिश की संभावना (Rain Alert)
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पोस्ट मानसून बारिश और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से होने वाली बारिश भी राजस्थान में सामान्य से थोड़ी ज्यादा होने की संभावना जताई है। राजस्थान के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में बारिश ज्यादा हो सकती है। मौसम विज्ञानियों का अलर्ट है कि अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह के दो दिन बारिश की संभावना है। वैसे राजस्थान में मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा। पर 12 अक्टूबर और 13 अक्टूबर को कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।