
In 24 hours, only 20,040 corona investigations were conducted in the state
jaipur प्रदेश में सोमवार को 1498 ही नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए। यह संख्या देखकर एकबारगी राहत की सांस ली गई, लेकिन जांच की ओर देखा जाए तो वो चौंकाने वाला आंकड़ा रहा। इस एक दिन में सिर्फ 20,040 ही कोरोना जांच हुई, जो हर दिन से आधी भी नहीं है। जबकि 30 मई को ही राज्य में 49434 की जांच हुई थी और 29 मई को 52201 की कोरोना जांच हुई थी। जांचों में इतनी बड़ी कमी के बाद, नए मरीजों की संख्या में कमी राज्य के लिए राहत तो नहीं हो सकती। जब तक जांचों का दायरा और नहीं बढ़ाया जाता, तब तक असल आंकड़े सामने नहीं आएंगे। वहीं मौतों की संख्या में भी कमी नहीं आ रही है। सोमवार को भी राज्य के 68 लोगों की कोरोना से जांच गई। वहीं रिकवरी भी सिर्फ 8 हजार लोगों की हुई, इसके बाद अब राज्य में 42654 नए एक्टिव केस रह गए हैं।
यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर 220, अलवर 135, जोधपुर 127, हनुमानगढ़ 110, श्रीगंगानगर 109, झुंझुनूं 104, बीकानेर 68, सीकर 59, जैसलमेर 52, चूरू 44, कोटा 42, नागौर 39, बाड़मेर 38, पाली 37, उदयपुर 37, दौसा 36, भीलवाड़ा 30, डूंगरपुर 29, भरतपुर 25, बांसवाड़ा 20, अजमेर 19, बूंदी 16, राजसमंद 16, झालावाड़ 15, प्रतापगढ़ 15, बारां 13, चित्तौड़गढ़ 9, सवाईमाधोपुर 9, जालौर 8, करौली 7, सिरोही 6, टोंक से 4 नए मरीज मिले हैं।
यहां हुई मौतें
जयपुर में 18, उदयपुर 8, बीकानेर 5, श्रीगंगानगर 5, हनुमानगढ़ 4, झुंझुनूं 4, अजमेर 4, राजसमंद 3, भीलवाड़ा 2, टोंक 2, कोटा 2, जोधपुर 2, नागौर, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, अलवर, बारां, बूंदी, दौसा, धौलपुर और झालावाड़ में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
Published on:
31 May 2021 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
