
Rajasthan Police
यपुर. गृह विभाग (Rajasthan Home Department) ने सोमवार शाम को एक आदेश जारी कर 124 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों (Additional Superintendent of Police) के तबादले किए हैं। इनमें उप अधीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत होने वाले अधिकारी भी शामिल हैं। आदेशानुसार जयपुर कमिश्नरेट (Jaipur Commissionerate) में जगदीश प्रसाद व्यास को लाइसेसिंग विंग, सुखदेव जांगिड़ को प्रॉटोकॉल प्रथम, दिनेश कुमार यादव को संगठित अपराध, सोहेल राजा को जयपुर मैट्रो, हरिराम कुमावत को अपराध एवं सतर्कता, कमल कुमार को अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, संध्या यादव को यातायाता दक्षिण, सुरेश कुमार को महरानिया पुलिस लाइन, मनराज मीणा को कंट्रोल रूम और विनोद कुमार सीपा को बर्गलरी एंड थेफ्ट में लगाया है।
इनको जयपुर में यहां लगाया
राजेन्द्र सिंह सिसोदिया को सीआइडी एसएसबी, भरतलाल मीणा को मुख्यमंत्री सुरक्षा, राजेन्द्र प्रसाद खोथ को एटीएस, सुरेश कुमार सामरिया को महिला अनुसंधान सैल जयपुर ग्रामीण, मिताली गर्ग को राज्य महिला आयोग, सतवीर सिंह को पीसीपीएण्डडीटी, अनुकृति उज्जैनिया को लीव रिजर्व सीआईडी सीबी, राजेन्द्र कुमार चारण को लीव रिजर्व आयोजना, आधुनिकरण एवं कल्याण, सतीश कुमार यादव को लीव रिजर्व कार्यालय महानिरीक्षक (कार्मिक) स्टाफ ऑफिसर महानिदेशक पुलिस, सीमा कुमारी हिंगोनिया रिजर्व पुनर्गठन नियम पीएचक्यू, अर्जुन सिंह शेखावत को लीव रिजर्व हाउसिंग पीएचक्यू, ज्ञान प्रकाश नवल को पुलिस दूरसंचार पीएचक्यू, प्रदीप कुमार रिणवा को लीव रिजर्व पीएचक्यू, राजेश कुमार कावट को कारागार विभाग, रामचन्द्र सिंह को आवास एवं भवन पीएचक्यू, संजय शर्मा को लीव रिजर्व सतर्कता पीएचक्यू, यशपाल त्रिपाठी को केन्द्रीय भण्डार पीएचक्यू, योगेन्द्र कुमार फौजदार को लीव रिजर्व प्रशिक्षण पीएचक्यू, अनिल राव को तकनीकी सेवाएं पीएचक्यू, दिनश शर्मा को सिविल राइट्स पीएचक्यू, सुलेश कुमारी को यातायात पीएचक्यू, गजेंद्र सिंह जोधा, राकेश काछवाल, सुनीता मीणा, आदर्श चौधरी को आरपीए, भूपेन्द्र यादव को एसडीआरएफ, राजेश मलिक व वीणा शास्त्री को सीआईडी, राजेश आर्य एसीबी, लाखन सिंह मीणा को पनियाला एसओजी चौकी जयपुर ग्रामीण, चांदमल को पुलिस कल्याण पीएचक्यू, मनस्वी चौधरी को लीव रिजर्व सीआईडी सीबी पीएचक्यू, गिरधारी लाल ढाका को लीव रिजर्व सिविल राईट्स पीएचक्यू, नवीता खोखर को एएचटी पीएचक्यू, नेमीचंद खारिया को राजस्थान पुलिस अकादमी, मोटाराम बेनीवाल को लीव रिजर्व आरएसी पीएचक्यू, सौरभ तिवाड़ी को इंटेलिजेंस एकेडमी, केके अवस्थी, लोकेन्द्र दादरवाल, पूनम चंद, पुष्पेन्द्र सिंह को एसओजी व सुरेन्द्र सिंह राठौड़ को एंटी चीटिंग सैल एसओजी में लगाया है।
प्रदेश के इन जिलों में इन्हे लगाया
प्रीति कंकानी को अजमेर अपराध एवं सतर्कता, अखिलेश शर्मा को केकड़ी, पीयूष दीक्षित को प्राचार्य पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र अलवर, रामस्वरूप शर्मा को एमबीसी बांसवाड़ा, सत्येन्द्र पाल सिंह को बाड़मेर, सुभाष चन्द को बालोतरा, फाउलाल मीणा को महिला अपराध अनुसंधान सैल बाड़मेर, दीपक कुमार शर्मा को बीकानेर ग्रामीण, देवानंद व धर्मवीर जानू को अभय कमांड कन्ट्रोल बीकानेर, बुगलाल मीणा को मुख्यालय चित्तौडग़ढ़, सुभाष चन्द्र मिश्रा को रावतभाटा, सुनील कुमार को सुजानगढ़, नीलम चौधरी को महिला अपराध अनुसंधान सैल चूरू, अमृतलाल जीनगर को सीआईडी एसएसबी बाड़मेर, देवाराम चौधरी को सीआईडी एसएसबी जैसलमेर, रघुनाथ गर्ग को सीआईडी एसएसब जोधपुर, रामेश्वर लाल मेघवाल को जालौर, अशोक कुमार चौहान को महिला अनुसंधान सैल दौसा, निरंजन कुमार चारण को डूंगरपुर, कैलाश दान रत्नू को जोधपुर कमिश्नरेट, नवाब खां को जोधपुर ग्रामीण, श्रीमन लाल मीणा को कोटा, हर्ष रत्नू को बाली, कमल सिंह तंवर को पीटीसी जोधपुर, नरपत सिंह को आरपीटीसी जोधपुर, राजेश चौधरी को हाडी रानी महिला बटालियन अजमेर, राजेन्द्र वर्मा को आरएसी पहाड़ी भरतपुर, किरण को तृतीय बटालियन बीकानेर, महेन्द्र सिंह राजवी को तृतीय बटालियन बीकानेर, जयपाल सिंह यादव को आठवीं बटालियन आरएसी दिल्ली, अनिल मीणा को आरएसी धौलपुर, ठाकुर चंद्रशील को अभय कमांड सेंटर कोटा, बृजेश सोनी को सिरोही, सुनील पंवार को एसओजी जोधपुर, मुकेश सांखला को एसओजी कोटा, माधुरी वर्मा को अभय कमांड सेंटर उदयपुर, डॉ प्रियंका को उदयपुर ग्रामीण, अशोक मीणा को एमबीसी खैरवाड़ा उदयपुर, घनश्याम शर्मा को महिला अपराध अनुसंधान सैल भीलवाड़ा, दीपक कुमार को एडीए अजमेर, नरेश शर्मा को लीव रिजर्व अजमेर रेंज, भंवर रणधीर सिंह को किशनगढ़, लोकेश त्रिपाठी को महिला अपराध अनुसंधान सैल अजमेर, शंकर मीणा को महिला अपराध अनुसंधान सैल अलवर, भंवरलाल/शिवलाल को एटीएस बीकानेर, राजीव जोशी को महिला अपराध अनुसंधान सैल बांसवाड़ा, अंजली अजीत जोरवाल को लीव रिजर्व भरतपुर, अंजुम कायल को लीव रिजर्व बीकानेर, ओमप्रकाश को पुलिस परामर्श एवं सहायता केन्द्र बीकानेर, ऋषिकेश मीणा को महिला अपराध अनुसंधान सैल प्रतापगढ़, दुर्गा प्रसाद चौधरी को सीआईडी सीबी भरतपुर, जसवीर मीणा को सीआईडी सीबी कोटा, मोटाराम को महिला अपराध अनुसंधान सैल जैसेलमेर, दिनेश कुमार व जयदेव सिहाग को अभय कमांड सेंटर जोधपुर आयुक्तालय, प्रेम धणदे को महिला अपराध अनुसंधान केंद्र जोधपुर पश्चिम आयुक्तालय, प्रवीण कुमार को डिस्कॉम जोधपुर, गीता को महिला अपराध अनुसंधान सैल टोंक, भरत सिंह राठौड़ को डिप्टी कमांडेंट हाडी रानी महिला बटालियन अजमेर, नरेंद्र प्रताप सिंह को डिप्टी कमांडेंट, लीव रिजर्व हाडी रानी महिला बटालियन अजमेर, राजेंद्र सिंह डागुर को डिप्टी कमांडेंट 14 वीं बटालियन आरएएसी भरतपुर, अजय सिंह शेखावत को 10 वीं बटालियन आरएसी बीकानेर, नन्दाराम भादू को डिप्टी कमांडेंट 10 वीं बटालियन आरएसी बीकानेर, नरेंद्र कुमार शर्मा को डिप्टी कमांडेंट 10 वीं बटालियन आरएसी बीकानेर, संजना सैनी को डिप्टी कमांडेंट 8 वीं बटालियन आरएसी दिल्ली, राजवीर सिंह को महिला अपराध अनुसंधान सैल सवाई माधोपुर, गिरधारी लाल शर्मा को महिला अपराध अनुसंधान सैल सीकर, राजेंद्र प्रसाद/लक्ष्मणदास को महिला अपराध अनुसंधान सैल सिरोही, सुरेंद्र कुमार कुमावत को एसओजी राजगढ चुरू, विक्रम सिंह को अभय कमांड सेंटर उदयपुर में लगाया है।
Published on:
10 Apr 2023 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
