23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

महानरेगा कार्य तथा स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jul 12, 2021



जयपुर,11 जुलाई
वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई (Forest and Environment Minister Sukhram Vishnoi) ने रविवार को जैसलमेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और स्वास्थ्य केंद्र और ग्रामीण विकास कार्यों (health centers and rural development works) का निरीक्षण किया। विश्नोई ने हमीरा और काणोद में महात्मा गांधी नरेगा योजना (Mahatma Gandhi NREGA Scheme) के तहत चल रहे नाड़ी खुदाई के कार्यों का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने महानरेगा (mahanarega) के इन कार्यों पर श्रमिकों के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा तथा भीषण गर्मी को देखते हुए अच्छी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रमिकों से बातचीत की और भुगतान के बारे में पूछा। इसके साथ ही उन्होंने कोविड से बचाव के लिए किए गए प्रबंधों की भी जानकारी ली। उन्होंने काणोद में उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों के लिए उपलब्ध दवाइयों और अन्य चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी ली और मरीजों से संबंधित रजिस्टर को देखा। उन्होंने काणोद में ही ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया और कार्मिकों से क्षेत्रीय गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ग्राम पंचायत के प्रस्ताव के अनुरूप कार्य स्वीकृत करने के निर्देश मुख्य कार्यकारी अधिकारी (chief executive officer) को दिए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखंड अधिकारी रमेश सिरवी, विकास अधिकारी अन्य अधिकारी और कार्मिक उपस्थित थे। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी तथा समाधान का आश्वासन दिया।

प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने जैसलमेर में
जवाहिर चिकित्सालय का किया निरीक्षण

जयपुर, 11 जुलाई
वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने रविवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित श्री जवाहिर चिकित्सालय का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न चिकित्सा कक्षों, वार्डों, परिसरों, ट्रोमा वार्ड आदि का अवलोकन किया तथा चिकित्सा प्रबंधों की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछी और चिकित्सकों से इनके इलाज के बारे में जानकारी लेते हुए चिकित्सा और अस्पताल की सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए।