17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में महिला ने पेट्रोल डालकर लगाई आग, मच गया हड़कंप

राजधानी में एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। राजधानी में एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। मामला राजस्थान यूनिवर्सिटी का है। जहां आज एक रिटायर्ड प्रोफेसर मुक्ता सिंघवी ने खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया। घटना दिन में 2 बजे वीसी चेंबर की है। यहां राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति अल्पना कटेजा के सामने रिटायर्ड प्रोफेसर ने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल लिया। कुलपति सचिवालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने रिटायर्ड महिला प्रोफेसर को पकड़ लिया।

बता दें कि मुक्ता सिंघवी पर गबन के आरोप थे। जबकि मुक्ता सिंघवी का कहना है कि उनसे धोखे से साइन करके बाबू द्वारा गबन किया गया था। उनका कहना था कि ये गबन मैंने नहीं किया मुझसे धोखे से साइन करवाकर गबन किया गया था। जबकि विभाग का कहना था कि साइन आपके है तो गबन भी आपकी ही सहमती से हुआ है।

कुलपति अल्पना कटेजा ने मामले को लेकर कमेटी गठित की है जो इस मामले की जांच करेंगी। कल होने वाली सिंडीकेट की बैठक में इस मामले को लेकर चर्चा होगी। वहीं रिटायर्ड प्रोफेसर पिछले तीन महीनों से न्याय के लिए विश्वविद्यालय और कुलपति के चक्कर लगा रही थी। रिटायरमेंट के बाद उनको मिलने वाली पैंशन और अन्य लाभ को रोक दिया गया था। कमेटी की ओर से मामले की जांच की जा रही है।