
जयपुर. Pressure Cooker Blast: कालवाड़ रोड स्थित भौमिया नगर में सोमवार सुबह एक मकान में दाल बनाते समय प्रेशर कुकर जोरदार धमाके के साथ फट गया। हादसे में रसोई में मौजूद किरण कंवर (45) की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग घर के बाहर एकत्र हो गए, लेकिन विस्फोट होने से डर के चलते अंदर नहीं गए। सूचना पर पहुंची झोटवाड़ा थाना पुलिस के साथ लोग अंदर घर के अंदर घुसे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। रसोई घर में किरण मृत पड़ी थी और आग लगी थी, जिसे पानी डालकर बुझाया गया। गैस सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्रेशर कुकर के छोटे-छोटे टुकड़े दीवार व छत पर जगह-जगह लगे थे। रसोई का पूरा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। आधा गैस चूल्हा भी नष्ट हो गया।
धमाका इतना तेज था कि रसोई की खिड़की की जाली को भेदते हुए कुकर के टुकड़े पड़ोसी मकान की करीब दस फीट दूर दीवार और 15 फीट ऊंची छत पर जगह-जगह जा लगे। जिससे दीवार व छत पर गोली लगने जैसे निशान हो गए। प्रत्यक्षदर्शी व पुलिस ने बताया कि हादसे में मूलत: डेगाना के कीतलसर हाल भौमिया नगर निवासी अंग्रेजी के शिक्षक राजकुमार सिंह की पत्नी किरण कंवर की मौत हो गई।
पुत्र बधु का पहला सावन, इसलिए पीहर गई हुई थी, पति-बेटा भी थे बाहर
परिचितों ने बताया कि किरण के बेटे सूर्य प्रताप सिंह की गत मार्च में शादी हुई थी। शादी के बाद पहला सावन होने पर पुत्र वधु पीहर गई हुई थी। सोमवार सुबह राजकुमार स्कूल और सूर्य प्रताप काम के संबंध में घर से चले गए थे। किरण रसोई में प्रेशर कुकर में दाल डालकर उसे गैस चूल्हे पर रख बाहर अन्य काम करने आ गई। सुबह करीब 11.30 बजे प्रेशर कुकर की एक भी सीटी नहीं बजने पर रसोई में गई थीं। उसके पलभर बाद ही तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। हादसे में प्रेशर कुकर के छोटे-छोटे टुकड़े किरण के सिर, चेहरे, हाथ व शरीर के कई हिस्सों पर लगे, जिससे यह हिस्से क्षत विक्षत हो गए। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कांवटिया हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। एफएसएल ने मौके से विस्फोट के संबंध में साक्ष्य जुटाए हैं।
बेटे ने कहा वापस लौटकर करूंगा भोजन
बेटे ने बताया कि सोमवार सुबह घर से काम पर जाने के लिए निकला तो मां ने उसको भोजन करके जाने के लिए टोका। लेकिन बेटे ने कहा कि बाद में लौटकर भोजन कर लगा। लेकिन उसके निकलने के बाद यह हादसा हो गया। पड़ोसियों ने फोन कर बेटे को हादसे की जानकारी दी।
पहली बार देखा ऐसा हादसा, 200 मीटर दूर तक सुनाई दिया धमाका
पुलिस और रसोई घर में जो भी गया, उसने वहां का दृश्य देखकर यह कहा कि इस तरह का हादसा पहली बार देखा है। कुकर के इतने छोटे-छोटे टुकड़े हो गए और रसोई में चारों तरफ जा लगे। धमाके की आवाज करीब 200 मीटर दूर तक सुनाई दी। लोग घरों से बाहर निकल आए।
यह भी पढ़ें : परीक्षा देकर लौट रहा था युवक, बस की चपेट में आने से मौत
प्रेशर कुकर की सिटी के छेद बंद होने से हादसा
एफएसएल टीम ने मौका मुआयना करने के बाद बताया कि प्रेशर कुकर की सिटी के छेद कचरा फँसने से बंद हो गए थे। इससे प्रेशर नहीं निकला और काफी देर तक कुकर गैस चूल्हे की आंच पर था। इससे कुकर में दबाव अत्यधिक हो गया, जिससे वह फट गया।
घर-घर में हुई दहशत
सभी घरों में प्रेशर कुकर काम लिए जाने पर घर-घर में इस घटना का पता चलने के बाद दहशत हो गई। स्थानीय लोग भी दहशत में थे।
Updated on:
01 Aug 2023 01:50 pm
Published on:
01 Aug 2023 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
