
In Jaipur, twice as many new infected were found since yesterday
Jaipur जयपुर जिले में कोरोना के नए मामलों के स्थिर आंकड़ों के बीच मंगलवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई। सोमवार को जहां जिले से 19 ही नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे, वहीं मंगलवार को दोगुने मरीज मिले हैं। इस दिन जिले से 37 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में फिर मरीज बढ़ते नजर आ रहे हैं। सर्वाधिक 5 मामले सांभर क्षेत्र से मिले हैं। वहीं झोटवाड़ा, मानसरोवर में भी दो दिन पहले से मरीज बढ़े हैं। कोरोना के नए मरीजों की बात करें तो सांभर में 5, मानसरोवर में 4, झोटवाड़ा में 4, आमेर में 3, फुलेरा में 3, अजमेर रोड में 2, भांकरोटा में 1, ब्रहमपुरी में 1, ईदगाह में 1, गोपालपुरा में 1, हसनपुरा में 1, जालुपुरा में 1, कोटपूतली में 1, लुणियावास में 1, महेश नगर में 1, सांगानेर में 1, एसएमएस में 1, सोडाला में 1, टोंक रोड में 1, ट्रांसपोर्ट नगर में 1, वैशाली नगर और अचिन्हित क्षेत्र से एक-एक नया मरीज मिला है।
यहां मिले संक्रमित
कोरोना के जयपुर में 37, अलवर में 30, सीकर 12, राजसमंद 9, उदयपुर 9, जोधपुर 6, टोंक 5, चित्तौड़गढ़ 2, नागौर 2, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, जैसलमेर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ में एक-एक नया मरीज मिला है।
Published on:
29 Jun 2021 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
