15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karauli-Dholpur Loksabha Result: विधानसभा के उलट आता है लोकसभा का रिजल्ट, इस बार आंकड़े दे रहे ये बड़ा संकेत

करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र में चुनाव परिणाम विपरीत रहता है। इस बार चुनावी समीकरण बड़ा संकेत दे रहे है।

2 min read
Google source verification

राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो चुके है। ऐसे में प्रदेशवासी चुनाव परिणाम का इंतजार कर रहे है। इसी कड़ी में करौली-धौलपुर से बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही जीत का दावा कर रही है। बीजेपी ने दो बार के सांसद मनोज राजोरिया का टिकट काटकर इंदू देवी जाटव को उम्मीदवार बनाया है। वहीं गहलोत सरकार में पूर्व मंत्री रहे भजनलाल जाटव को प्रत्याशी बनाया है। अब देखना होगा कि कौन इस सीट से अपनी जीत सुनिश्चित करता है।

प्रदेश में बीजेपी ने दो बार 25 की 25 सीटों पर अपना दबदबा दिखाया है। वहीं एक बार फिर 25 सीटों को जीतने की योजना है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो भाजपा कुछ सीटें गवा सकती है। करौली-धौलपुर सीट की बात करें तो समीकरण के आधार पर बीजेपी कम मार्जिन के साथ जीत सकती है। हालांकि भाजपा की जीत होगी या नहीं यह 4 जून को पता चल ही जाएगा।

सीएम के साथ पीएम ने भी की रैली

करौली-धौलपुर सीट पर सीएम भजनलाल शर्मा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली की। इससे भी साफ है कि यहां जीत दर्ज करने के लिए पीएम मोदी को आना पड़ा। वहीं अब सीएम भजनलाल शर्मा ने भी मोर्चा संभाला।

यह भी पढ़ें : HBD Madan Dilawar: दिलावर क्यों कर रहे दिन में एक बार भोजन? जानें बजरंग दल से शिक्षामंत्री तक का सफर

विगत दो लोकसभा चुनाव में विपरीत रहा समीकरण

करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र के चुनावी समीकरण की बात की जाए तो साल 2014 और 2019 में विपरीत रहा है। विधानसभा चुनाव में समीकरण कांग्रेस के पक्ष में गए थे। लेकिन लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिली थी। इन दोनों चुनाव में भाजपा के डॉक्टर मनोज राजोरिया दो बार लगातार विजयी रहे थे।

सियासी जानकारों की मानें तो लोकसभा चुनाव में आम मतदाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को अधिक वरीयता देता है। हालांकि क्षेत्रीय बुनियादी मुद्दे करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र की जटिल समस्या है।

यह भी पढ़ें : गहलोत के बेटे को लेकर डिप्टी CM का बड़ा बयान, बोले- ‘गहलोत का बेटा हो या और कोई…’

विधानसभावार समीकरण

वहीं इस बार भी धौलपुर से विधानसभा चुनाव 2023 में चारों विधानसभा क्षेत्र में से भाजपा खाता भी नहीं खोल पाई। धौलपुर, राजाखेड़ा और बसेड़ी से कांग्रेस विजय रही और बाड़ी से बहुजन समाज पार्टी ने बाजी मारी थी।

दूसरी ओर करौली जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में करौली और सपोटरा पर बीजेपी और हिंडौन सिटी और टोड़ाभीम पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की। लेकिन लोकसभा चुनाव में हर बार समीकरण विधानसभा चुनाव के विपरीत रहे हैं।

साल 2014 में मोदी लहर के चलते मनोज राजोरिया चुनाव जीते। जबकि 2019 में करौली-धौलपुर से फिर मनोज राजोरिया चुने गए। यहां से भाजपा कैंडिडेट मनोज राजोरिया को 5,26,443 वोट मिले थे। जबकि दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार संजय कुमार थे।

यह भी पढ़ें : पति की लाश सीवर टैंक में पटकी, फिर पूरी रात बॉयफ्रेंड संग सोई पत्नी; मर्डर का ऐसे हुआ खुलासा

मतदाता कितने?

करौली धौलपुर संसदीय क्षेत्र से 19 लाख 71 हजार 144 मतदाता है। इन मतदाताओ में 10 लाख 61 हजार 927 पुरुष एवं 9 लाख 9 हजार 217 महिला वोटर शामिल है।

यह भी पढ़ें : Jaipur News: बेटे के सामने पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, बोला- मैंने प्रीति को मार दिया है; जानें क्यों…?