
मई 2011 में था पेट्रोल 63.37, डीजल 37.75 रुपए लीटर
-इतिहास में पहली बार पेट्रोल से महंगा डीजल
-महंगाई बढऩे की आशंका...मालभाड़ा 12 फीसदी तक बढ़ा
-18 दिनों में डीजल 10.48 रुपए प्रति लीटर महंगा
जयपुर। देश के इतिहास ( In History ) में यह पहली बार है जब किसी भी राज्य में पेट्रोल से महंगा डीजल ( Diesel Costlier than Petrol ) बिक रहा है। करीब नौ साल पहले डीजल की तुलना में 68 प्रतिशत ( 68% Difference ) अधिक दाम पर पेट्रोल बिकता था। ( Jaipur News ) मई, 2011 ( May-2011 ) में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 63.37 रुपए और डीजल की कीमत 37.75 रुपए थी। जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट थी, उस समय तेल विपणन कंपनियों ने 12 सप्ताह तक कीमतों की समीक्षा नहीं की थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत एक बार फिर 40 डॉलर के आस-पास पहुंचने के बाद उन्होंने पेट्रोल-डीजल के दाम की दैनिक समीक्षा सात जून से दोबारा शुरू की।
-डीजल 18वें दिन भी महंगा, पेट्रोल में तेजी थमी
देश के इतिहास में पहली बार डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हो गई है। इससे आम लोगों की जेब पर महंगाई का बोझ बढऩे की आशंका है, क्योंकि डीजल की कीमत बढऩे से सड़क मार्ग से माल ढुलाई का किराया 12 प्रतिशत तक बढ़ गया है। माना जाता है कि परिवहन लागत बढऩे से तमाम वस्तुएं महंगी हो जाती हैं। साथ ही डीजल महंगा होने का असर कृषि क्षेत्र तक भी पड़ता है। तेल विपणन कंपनियों ने डीजल की कीमत में बुधवार को लगातार 18वें दिन बढ़ोतरी की, जबकि 17 दिन बाद पेट्रोल के दाम स्थिर रहे। इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक हो गई है।
-जयपुर में डीजल 47 पैसे महंगा होकर 80पार पहुंचा
जयपुर में बुधवार को डीजल के भावों में 47 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई और इसके दाम 80 रुपए को पार करते हुए 80.68 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए। हालांकि पेट्रोल के दामों में कोई फेरबदल नहीं देखा गया। पेट्रोल के भाव 86.85 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहे। 7 जून से अब तक पेट्रोल 9.06 और डीजल 10.35 रुपए महंगा हो चुका है।
Published on:
25 Jun 2020 01:15 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
