
किशोर सागर तालाब की पाल पर पत्रिका की पहल चल रहे हमराह कार्यक्रम में इस रविवार को भी युवक-युवतियों ने जमकर आनंद लिया।
बारहदरी पर हुए संगीतमय कार्यक्रम में युवक-युवतियों ने फिल्मी गीतों पर नृत्य की प्रस्तुतियां दी। कई युवक-युवतियों ने यहां पर गीत भी गुनगुनाए। युवकों ने गिटार भी बजाई।
किशोरों ने स्केटिंग का लुत्फ उठाया। आर्ट गैलरी रोड पर युवकों ने साइक्लिंग का अभ्यास किया। वहीं स्टंट भी दिखाए।
युवतियों ने मार्शल आर्ट की बारीकियां सीखी। कई लोगों ने किशोर सागर तालाब, जगमंदिर के बैकग्राउंड के साथ सेल्फी ली।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
