
राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में अजमेर-दिल्ली 200 फीट एक्सप्रेस हाईवे के नजदीक 206 बीघा में मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की हत्या कर शव को यहां फेंका गया। युवक की पहचान छिपाने के लिए हत्यारों ने एसिड से उसका चेहरा और शरीर के अन्य हिस्से जला दिए।
थानाधिकारी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में हत्या सोमवार रात को करने का पता चला है। मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष आंकी गई है। उसके एक हाथ पर अंग्रेजी में अंजू व दूसरे हाथ पर डीए लिखा है। मृतक ने नीली जिंस व चौखाने वाली शर्ट पहन रखी है।
शिनाख्त के लिए शव को कांवटिया हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाया है। वहीं, पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस गुमशुदा लोगों के संबंध में भी जानकारी जुटा रही है।
Published on:
17 Apr 2024 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
