आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय का स्लोगन अब कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। प्रदेश में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलन्द है कि वह दिन दहाड़े वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए है। जोधपुर के राजीव गांधी नगर थाना इलाके में स्थित न्यू बोम्बे योजना कॉलोनी में शनिवार देर रात आपसी रंजिश के चलते सात-आठ लोगों ने चाकू-कुल्हाड़ी व धारदार हथियारों से एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद सभी हमलावर फरार हो गए।
सहायक पुलिस आयुक्त प्रतापनगर प्रेम धणदे ने बताया कि मृतक रमेश उर्फ महाकाल न्यू बॉम्बे योजना कॉलोनी का रहने वाला था और महाकाल राजीव गांधी नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उसकी कई लोगों से रंजिश बताई जा रही है। देर रात कॉलोनी में उसका कुछ युवकों से झगड़ा हुआ। इस दौरान युवकों ने उसे घेर लिया और चाकू व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए महाकाल मौके से पैदल ही भागा, लेकिन हमलावरों की संख्या अधिक होने से वह अधिक दूर भाग नहीं सका। हमलावरों ने उसे पकड़ लिया और अंधाधुंध वार कर दिए। खून अधिक बहने से उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। हमलावरों की पहचान और पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने एफएसएल की मदद से साक्ष्य जुटाए है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह बदमाश कौन थे जिसने चाकू और कुल्हाड़ी से रमेश की हत्या की। पुलिस परिवार वालों से भी पूछताछ कर रही है ताकि बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।
सीसीटीवी में दिखाई दे रहे बदमाश
पुलिस को घर के पास एक सीसीटीवी कैमरे में आए कुछ फुटेज मिले है। जिसमें एक युवक भागता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि उसके पीछे पांच से सात लोग पकड़ने के लिए दौड़ रहे है। हालांकि इसके बाद के सीसीटीवी पुलिस को नहीं मिल पाए। पुलिस अब आस-पास लगे घरों में सीसीटीवी कैमरों को चैक करवा रही है ताकि फुटेज में आए बदमाशों का हुलिया पता लग सके। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि बदमाशों को पकड़ा जा सके।