21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तकनीक के दौर में एक क्लिक पर होंगे दर्शन

चुनावी साल में देवस्थान विभाग की कवायद, पांच मंदिरों में पांच—पांच लाख रूपए की लागत से होगा काम जयपुर. भागदौड़ भरी जिंदगी और तकनीक के दौर में एक क्लिक पर भक्तों को भगवान के दर्शनों के लिए घर बैठे एक क्लिक में सुविधा मिलेगी। चुनावी साल में देवस्थान विभाग के अधीन दो मंदिरों के बाद अब प्रदेश के पांच अन्य मंदिरों में देवस्थान विभाग की ओर से ईदर्शन के लिए कवायद की जा रही है। आगामी दो महीनों में यह सौगात चुनावी साल में भक्तों को मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
online_darshan.jpg

आमतौर पर देवस्थान विभाग के अधीन मंदिरों में भक्तों की आवाजाही कम रहने के बाद यह प्रयोग किया जा रहा है। ताकि भक्तों का जुड़ाव प्राचीन मंदिरों से सीधा हो सके।

इन मंदिरों को किया शामिल

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक राज्य के प्रमुख पांच मंदिरों में जयपुर के आमेर रोड स्थित मंदिर मावलियां, डाढ़देवी देवी माता मंदिर कोटा, जोधपुर रातानाड़ा स्थित मंदिर गणेश जी, भरतपुर में झील का बाड़ा स्थित कैलादेवी मंदिर, बरसाना स्थित कुशल बिहारी मंदिर में आनलाइन दर्शन की व्यवस्था लागू होगी। साथ ही दान भी कर सकेंगे। इससे पहले कोरोना काल में ऋषभदेव और गोगोमेड़ी मंदिरों में यह व्यवस्था शुरू की थी। हालांकि विभाग के प्रदेश में कुल तीन श्रेणियों में 930 से ज्यादा मंदिर है लेकिन भक्तों की आवाजाही बेहद कम है।


यह रखा बजट
पांच—पांच लाख रूपए की लागत से मंदिरों में कैमरे, नेटवर्क से जोड़ने के साथ ही अन्य संसाधन लगाएं जाएंगे। विभाग की साइट, सोशल मीडिया आदि पर लिंक प्रसारित होने से भक्त घर बैठे भगवान का दर्शन लाभ ले सकेंगे। https// www. rishabhdeo. org/, Gogamedi. org लिंक के जरिए दर्शन हो रहे हैं। आगामी दिनों में मंदिरों के नाम के लिंक के साथ दर्शन होंगे।



कोरोना काल के बाद प्रदेश के पांच ओर मंदिरों में जल्द आनलाइन दर्शन की व्यवस्था प्रारंभ की जाएगी। ताकि भक्त देश—विदेश में भगवान के एक क्लिक में दर्शन कर सकें। मंदिर की खासियत, आयोजन के साथ ही महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके बाद प्रदेश के अन्य मंदिरों में यह व्यवस्था लागू की जाएगी।
प्रज्ञा केवलरामानी, आयुक्त, देवस्थान विभाग