
आधी रात डम्पर ने तोड़े ट्रांसफार्मर-विद्युत पोल, यहां 18 घंटे रही बिजली गुल
जयपुर. बजरी के एक डंपर ने तिलक नगर और राजापार्क के बड़े इलाके में बिजली गुल कर दी। तिलक नगर के उदय मार्ग में मंगलवार आधी रात को तेज गति में एक डम्पर ने बिजली के 2 ट्रांसफार्मर व 5 खंभे तोड़ दिए। करीब डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में बिजली की लाइन टूट गई। इससे तिलक नगर, राजापार्क का बड़ा इलाका रातभर अंधेरे में डूबा रहा। जयपुर डिस्कॉम के अफसर रात को नए ट्रांसफार्मर व खंभे लगाने में जुटे रहे। इस बीच कुछ इलाके में बुधवार सुबह तक सप्लाई शुरू की और सौ से ज्यादा मकान में शाम पांच बजे सप्लाई शुरू हुई। ऐसे में पूरी तरह सप्लाई शुरू करने में 18 घंटे का समय लग गया।
जयपुर डिस्कॉम (शहर सर्किल) के अधीक्षण अभियंता ए.के. त्यागी ने बताया कि रात 11 बजे एक डम्पर चालक बजरी खाली कर रहा था। इसी बीच किसी ने पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो डम्पर चालक घबरा गया और तेजी से डम्पर को दौड़ाया। इसी दौरान वह बिजली उपकरण तोड़ता चला गया। गनीमत रही की ट्रांसफार्मर के टक्कर मारते ही बिजली ट्रिप होकर आपूर्ति बंद हो गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बुधवार शाम को बिजली सप्लाई शुरू हो पाई। इस बीच लोग परेशान होते रहे।
Published on:
29 Sept 2021 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
