25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

सुबह फ्लैट में तो कहीं कच्ची बस्ती या फिर कॉलोनी में छापेमार रही थी कमिश्नरेट पुलिस

जयपुर. राजधानी में मंगलवार सुबह कहीं पर बहुमंजिला फ्लैट में तो कहीं कच्ची बस्ती या फिर कॉलोनी में पुलिस दबिश दे रही थी।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Aug 29, 2023

जयपुर. राजधानी में मंगलवार सुबह कहीं पर बहुमंजिला फ्लैट में तो कहीं कच्ची बस्ती या फिर कॉलोनी में पुलिस दबिश दे रही थी। अचानक पुलिस को देखकर लोग भी इधर-उधर पूछताछ करते नजर आए। लोगों का पता चला कि उनके क्षेत्र में रह रहे हार्डकोर बदमाश और हिस्ट्रीशीटरों को पकडऩे के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, तब जाकर उन्होंने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि राजधानी में कमिश्नरेट पुलिस में चुनाव आयोग की गाइडलाइन के चलते भारी फेरबदल हुआ। लगभग सभी थानों के एसएचओ बदल गए। कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने सभी थानाधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसने का निर्देश दिया। ताकि एसएचओ को भी उसके क्षेत्र में रहने वाले अपराधियों की जानकारी हो सके और उन पर निगरानी रखी जा सके। कार्रवाई की जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश चन्द्र बिश्नोई को सौंपी गई। चारों डीसीपी की निगरानी में 1148 हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटरों के ठिकानों पर मंगलवार सुबह 5 बजे एक साथ दबिश दी गई। हार्डकोर बदमाश के ठिकाने पर दबिश देने के लिए चार पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई। वहीं हिस्ट्रीशीटरों के ठिकानों पर दबिश देने के लिए एक टीम में तीन पुलिसकर्मी शामिल किए गए।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बिश्नोई ने बताया कि दबिश में 579 बदमाशों को पकड़ा और जांच के बाद 499 को गिरफ्तार किया। इनमें 37 को आबकारी अधिनियम में, 2 को एनडीपीएस एक्ट में, 8 को आम्र्स एक्ट में, 5 को अन्य एक्ट में, 295 को 151 सीआरपीसी में, 26 को 110 सीआरपीसी में, 12 को 107/116 सीआरपीसी में, 79 को स्थाई व गिरफ्तारी वारंट में, 35 को पहले से दर्ज आपराधिक प्रकरण में गिरफ्तार किया। वहीं कार्रवाई के दौरान 19 वाहन भी जब्त किए।
कुछ ने भागने का प्रयास किया तो कुछ ने हंगामा
पुलिस टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने बताया कि कुछ स्थानों पर बदमाशों ने भागने का प्रयास किया तो कुछ बदमाशों ने हंगामा कर दिया। उन्हें बड़ी मशक्कत से पकड़कर थाने लाया गया। कालवाड़ रोड, अजमेर रोड, टोंक रोड पर शिवदासपुरा, सांगानेर सदर, कालवाड़ व भांकरोटा थाना क्षेत्र में शहर से बाहर बने फ्लैट में कार्रवाई की गई।
ऐसे करते हैं चिह्नित
गिरफ्तार होने वाले बदमाशों से पूछताछ के दौरान उनके स्थाई पते के अलावा अन्य ठिकानों की जानकारी मिलती है। अपराधी स्थाई पते की बजाय दूसरे ठिकाने पर ही रहता है। ऐसे में उसके मिलने वाले संभावित ठिकाने पर दबिश दी जाती है।
कमिश्नर ने इसलिए दिए निर्देश
– शहर में त्यौहारी सीजन पर शांति व्यवस्था बनाए रखने
– महिमा मंडित करने वाले अपराधियों की प्रतिष्ठा को क्षति करना और अपराध पर अकुंश लगाना- चोरी, लूट सहित अन्य गंभीर वारदात लगातार हो रही हैं