
लॉरेंस विश्नोई के नाम पर मांग रहे थे एक करोड़ की फिरौती
लॉरेंस विश्नोई भले ही जेल में सजा काट रहा हो, लेकिन उसके नाम पर फिरौती मांगने का सिलसिला जारी हैं। ऐसा ही एक मामला हनुमानगढ़ जिले में आया है। जंक्शन थाना पुलिस ने साइबर सेल और अभय कमांड सेंटर के सहयोग से नगर परिषद सभापति से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर एक करोड रुपए फिरौती मांगने के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गुरविंद्र सिंह पुत्र नत्था सिंह जट सिख व नरेंद्र शर्मा पुत्र शंकर लाल शर्मा थाना हनुमानगढ़ टाउन एवं नवजोत सिंह पुत्र दौलत सिंह जिला फाजिल्का पंजाब का रहने वाला हैं।
एसपी अजय सिंह ने बताया कि 6 अक्टूबर को नगर परिषद हनुमानगढ़ जंक्शन सभापति गणेश राज बंसल ने अज्ञात द्वारा कॉल कर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता कर जान से मारने की धमकी दे एक करोड़ रुपए फिरौती मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया था। टीम की तफ्तीश एसआई मांगू राम को सौंपी गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी अरुण चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है कि उनका लॉरेस विश्नोई से कनेक्शन के बारे में जानकारी जुटा रही हैं। इस खुलासे में साइबर सेल और अभय कमांड टीम की विशेष भूमिका रही है।
Published on:
17 Oct 2022 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
