26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेबिनार में विद्यार्थियों ने जाने अन्तरराष्ट्रीय विद्यालयों में शिक्षण के अवसर

करियर गाइडेंस श्रृंखला का शुभारम्भ

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jul 10, 2021

वेबिनार में विद्यार्थियों ने जाने अन्तरराष्ट्रीय विद्यालयों में शिक्षण के अवसर

वेबिनार में विद्यार्थियों ने जाने अन्तरराष्ट्रीय विद्यालयों में शिक्षण के अवसर


जयपुर, 10 जुलाई। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की ओर से जवाहर कला केन्द्र की महानिदेशिका मुग्धा सिन्हा की पहल पर शनिवार को करियर गाइडेंस श्रृंखला की शुरूआत हुई, जिसमें वेबिनार के माध्यम से शिक्षण और रोजगार के विभिन्न अवसरों के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
श्रृंखला की पहली कड़ी में सिन्हा द्वारा मुंबई स्थित ओबेराय इंटरनेशनल स्कूल के मानविकी विभाग की विभागाध्यक्ष एवं लेखिका अनु मिश्रा एवं स्पोट्र्स डायरेक्टर अमित अहीर जो कि सीआरपीएफ में सेवारत थे परंतु स्पोट्र्स में अत्यधिक रुचि के कारण आपने इस नौकरी को छोड़ा और आज ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल में स्पोट्र्स डायरेक्टर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, को आमंत्रित किया गया। मिश्रा न केवल अध्यापन से जुड़ी हुई हैं बल्कि एक लेखिका भी हैं और आज वे देश के बच्चों को कोरोना काल में स्किल अपडेशन की महत्वता को समझाते हुए करियर काउंसलिंग के माध्यम से दिशा प्रदान कर रही हैं। इन्होंने अंतरराष्ट्रीय विद्यालयों में अध्यापन में करियर के बारे में प्रदेश के स्काउट्स गाइड्स रोवर रेंजर्स को विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए इस दिशा में अग्रसर होने के लिए आवश्यक योग्यता एवं तैयारी की जानकारी प्रदान की।
वेबिनार में प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत लगभग 100 रोवर रेंजर स्काउट गाइड विद्यार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों और उनके परिजनों ने सहभागिता की और अंतरराष्ट्रीय विद्यालय में शिक्षण के अवसर पर विस्तृत जानकारी विषय विशेषज्ञों से जानी। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को ना केवल शिक्षण प्राप्त करने अपितु इस क्षेत्र में शिक्षक के रूप में रोजगार के अवसर के बारे में भी जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों द्वारा अपनी जिज्ञासा जाहिर करते हुए अनेक प्रश्न पूछे गए जिनका विशेषज्ञों ने सरल भाषा में जवाब देते हुए उन्हें आवश्यक जानकारी दी और यह भी बताया कि इस क्षेत्र में साधारण परिवार से निकलकर अपना मुकाम पाया जा सकता है जिसके लिए सिर्फ संकल्प व आवश्यक योग्यता के साथ सही दिशा में अग्रसर होने की आवश्यकता है।
वेबिनार के प्रारंभ में प्रदेश स्काउट गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव (से.नि.) जे. सी. महांति ने मुग्धा सिन्हा एवं विषय विशेषज्ञों का स्वागत करते हुए कहा कि कोविड-19 के विकट दौर में विद्यार्थियों में विशेष रूप से ग्रामीण परिवेश के राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों में सकारात्मकता लाने एवं उन्हें सही दिशा-निर्देश देने के उद्देश्य से करियर गाइडेंस की श्रृंखला प्रारंभ कर उन्हें विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान करना अत्यंत आवश्यक व लाभकारी है एवं उनके भविष्य निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।
वेबिनार के अंत में स्टेट चीफ कमिश्नर जे. सी. महांति एवं स्टेट कमिश्नर रेंजर मुग्धा सिन्हा ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं आमंत्रित विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया। प्रदेश स्काउट गाइड की सी. ओ. गाइड नीता शर्मा ने वेबिनार का संचालन किया।