
जयपुर. राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा में करीब 5 साल के लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को राव शेखाजी एलिवेटेड रोड का लोकार्पण कर वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया। रोड के शुरू होने से अब इस क्षेत्र में लगने वाले लंबे जाम से लोगों को राहत मिलना शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी 2.4 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड में से केवल डेढ़ किलोमीटर में ही यातायात शुरू किया गया है। बाकी बचे एलिवेटेड का काम जल्द पूरा करने की कवायद की जा रही है। निवारू टी-जंक्शन से अंबाबाड़ी तक के इस एलिवेटेड रोड का दोपहर में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने वर्चुअल लोकार्पण किया।
चुनावी साल होने के कारण सरकार ने आधे-अधूरे बने झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड का लोकार्पण कर दिया है। रोड के शुरू होने से निवारू रोड, दादी का फाटक, झोटवाड़ा इंडस्ट्रीज एरिया के साथ सीकर रोड की तरफ की करीब 7 से 8 लाख की आबादी को इसका फायदा मिलेगा।
वहीं बाकी के बचे एलिवेटेड रोड का काम पूरा होने पर करीब 10 लाख की आबादी को फायदा मिलना शुरू हो जाएगा। एलिवेटेड रोड शुरू होने से यहां आए दिन सुबह- शाम लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी और गंतव्य तक पहुंचने में भी समय की काफी बचत हाेगी।
Published on:
05 Oct 2023 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
