6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गली-मोहल्ले में बाइक सवार बदमाशों का कहर, दहशत में लोग

शहर में बाइक सवार बदमाशों का कहर लगातार जारी है। बदमाश आए दिन चेन तोड़ने की वारदात को अंजाम दे रहे है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

May 19, 2023

photo_2023-05-19_15-04-02.jpg

जयपुर। शहर में बाइक सवार बदमाशों का कहर लगातार जारी है। बदमाश आए दिन चेन तोड़ने की वारदात को अंजाम दे रहे है। बजाज नगर थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश एक बुजुर्ग महिला के गले से चेन तोड़ ले गए। महिला मंदिर से दर्शन करके घर लौट रही थी। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में किसान मार्ग बरकत नगर निवासी प्रभा रानी जैन ने मामला दर्ज करवाया।


यह भी पढ़ें : कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में दिखीं OSD अंजलि, राशन डीलर को किया सस्पेंड

जिसमें बताया कि वह मधुवन कॉलोनी स्थित जैन मंदिर में पूजा करने गई थी। पूजा करने के बाद वह घर लौट रही थी। घर से करीब 150 मीटर दूरी पर बाइक सवार दो युवक आए और उनके गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।


यह भी पढ़ें : आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने की आत्महत्या, घर में मचा कोहराम

रैकी कर की वारदात
बाइक सवार बदमाश मंदिर और डेयरी पर आने जाने वाली महिलाओं पर नजर रखते हैं। रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम देते है। पुलिस का मानना है जिस तरह से बदमाशों ने वारदात की है उससे लगता है कि उन्होंने पहले रैकी की, इसके बाद चेन तोड़ने की वारदात को अंजाम दिया।