
जयपुर। शहर में बाइक सवार बदमाशों का कहर लगातार जारी है। बदमाश आए दिन चेन तोड़ने की वारदात को अंजाम दे रहे है। बजाज नगर थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश एक बुजुर्ग महिला के गले से चेन तोड़ ले गए। महिला मंदिर से दर्शन करके घर लौट रही थी। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में किसान मार्ग बरकत नगर निवासी प्रभा रानी जैन ने मामला दर्ज करवाया।
जिसमें बताया कि वह मधुवन कॉलोनी स्थित जैन मंदिर में पूजा करने गई थी। पूजा करने के बाद वह घर लौट रही थी। घर से करीब 150 मीटर दूरी पर बाइक सवार दो युवक आए और उनके गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
रैकी कर की वारदात
बाइक सवार बदमाश मंदिर और डेयरी पर आने जाने वाली महिलाओं पर नजर रखते हैं। रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम देते है। पुलिस का मानना है जिस तरह से बदमाशों ने वारदात की है उससे लगता है कि उन्होंने पहले रैकी की, इसके बाद चेन तोड़ने की वारदात को अंजाम दिया।
Published on:
19 May 2023 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
