
दलितों पर देशभर में अत्याचार होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने भाजपा सरकार को दलित विरोधी मानसिकता का बताया है। गुरुवार को जारी बयान में पायलट ने कहा है कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से देशभर में दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं।
राजस्थान में हुए डेल्टा मेघवाल हत्याकांड के साथ ही गुजरात में गौरक्षा के नाम पर दलितों की बर्बर पिटाई किए जाने से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा राज में दलित शोषण को मौन स्वीकृति है। अत्याचारों से परेशान लोग गुजरात में आत्मघाती कदम उठा रहे हैं। एक तरह से भाजपा सामाजिक वैमन्सय बढ़ाने का काम कर रही है। दलित अत्याचार में राजस्थान दूसरे नंबर पर है।
उत्तरप्रदेश में भाजपा उपाध्यक्ष ने बसपा प्रमुख के खिलाफ जिस प्रकार की घोर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, उससे भाजपा की ओछी मानसिकता उजागर हुई है। सरकार दलितों पर हो रहे शोषण की अनदेखी से बाज आए, अन्यथा कांग्रेस दलित व संवेदनशील तबको पर हो रहे अत्याचार उन्हें मुक्ति दिलाने के लिए संघर्ष करेगी।
Published on:
22 Jul 2016 01:26 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
