इस वर्ष चार व पांच मई को वॉटर हॉल पद्धति के जरिए जिले में वन्यजीवों की गणना करवाई गई थी। वर्ष 2014 में हुई वन्यजीव गणना में गीदड़ों की संख्या 828 थी, इसकी संख्या इस वर्ष 950 हो गई है। इसी तरह जंगली बिल्ली 440 से बढ़कर 449, काले हरिण 776 से बढ़कर 781, चिंकारा 3235 से बढ़कर 3523 तथा मोरों की संख्या 1820 से बढ़कर 2148 हो गई है।