Jaipur-Agra National Highway: जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सिकंदरा टोल प्लाजा पर टोल शुल्क की दरों में बढ़ोतरी की गई है। टोल कंपनी द्वारा बढ़ी हुई दरें एक जुलाई से लागू होंगी।
दौसा। जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सिकंदरा टोल प्लाजा पर टोल शुल्क की दरों में बढ़ोतरी की गई है। टोल कंपनी द्वारा बढ़ी हुई दरें एक जुलाई से लागू होंगी। जिसमें बस, ट्रक व मल्टी एक्सल, भारी मशीनरी निर्माण वाहनों के टोल में 10 रुपए प्रति वाहन की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, कार यात्री वैन व जीप, हल्के वाणिज्य व्यक्तिगत व स्थानीय वाहनों की दरें पूर्ववर्ती रहेगी।
कार, यात्री वैन अथवा जीप - 80 रुपए, हल्के वाणिज्यक यान (एलसीवी) - 140, बस, ट्रक दो धुरीय - 285, बहुधुरीय यान - 455 रुपए का टोल लगेगा। इसी प्रकार स्थानीय व्यक्तिगत वाहन का शुल्क 20 रुपए लगेगा।
स्थानीय वाणिज्यिक वाहन में मोटर कार जीप का 40, स्थानीय हल्के वाणिज्यिक यान का 70, बस ट्रक दो धुरीय का 140 रुपए तथा बहुधुरीय यान का 225 रुपए टोल शुल्क लगेगा।
यह भी पढ़ें
एनएचएआई के नियम अनुसार टोल प्लाजा के आसपास रहने वाले लोगों के वाहनों को टोल फीस में छूट मिलेगी। इसमें कार-जीप जैसे हल्के वाहनों को सिकंदरा टोल प्लाजा पर 20 रुपए देने होंगे। जबकि कॉमर्शियल वाहनों को 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।