7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Roadways: झुंझुनूं के इन गांवों में पहली बार चली राजस्थान रोडवेज बस, खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे

Rajasthan Roadways: कई राजस्व गांवों को राजस्थान रोडवेज बस सेवा से पहली बार जिला हेड क्वार्टर झुंझुनूं से जोड़ा गया। रोडवेज बस को देखते ही ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

2 min read
Google source verification
Rajasthan-Roadways-2

चालक व परिचालक का स्वागत करते ग्रामीण। फोटो: पत्रिका

Jhunjhunu News: झुंझुनूं। पचलंगी, पापड़ा, कुड़ियों की ढाणी, तेजाजी ढहर सहित अन्य गांव व राजस्व गांवों को राजस्थान रोडवेज बस सेवा से पहली बार जिला हेड क्वार्टर झुंझुनूं से जोड़ा गया। सोमवार को प्रात: नीमकाथाना से शार्दुलपुर जाने वाली रोडवेज बस पचलंगी में पहुंची तो झड़ाया नगर सड़क मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत भवन के सामने ग्रामीणों ने रोडवेज बस का स्वागत किया।

गांवों की सड़क पर रोडवेज बस को देखते ही ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे। रोहिताश सैनी पचलंगी के नेतृत्व में नेतराम पालीवाल, गोपीनाथ मंदिर पुजारी अशोक दास स्वामी, अरविंद गोयल, लाल मोहमद सहित अन्य लोगों ने चालक व परिचालक का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। पचलंगी, पापड़ा सहित अन्य गांव व ढाणियों को रोडवेज बस सुविधा से जोड़ने पर ग्रामीणों में भारी उत्साह था।

रोहिताश सैनी पचलंगी के नेतृत्व में कई बार रोडवेज बस शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री परिवहन मंत्री को लिखित रूप से ज्ञापन दिए गए। ग्राम पंचायत पचलंगी सरपंच चंदा देवी पालीवाल के द्वारा भी पंचायत के माध्यम से ज्ञापन भेजे गए। रोहिताश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कई वर्षों पूर्व चंवरा जयपुर रोडवेज बस सेवा चलती थी वह बंद हो गई। वर्षों बीत जाने के बाद राजस्थान पत्रिका के प्रयासों से गांव में ढाणियों को रोडवेज बस सुविधा मिली।

यह भी पढ़ें: जयपुर में बारिश ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, 5 दिन तक मेघगर्जन के साथ भारी बारिश की चेतावनी

राजस्थान पत्रिका ने उठाया था मुद्दा

राजस्थान पत्रिका ने बे-बस गांवों की समस्या को कई बार उठाया। इसके परिणाम स्वरूप सोमवार को राजस्थान रोडवेज बस सेवा शुरू होने पर पचलंगी सरपंच चंदा देवी पालीवाल, पापड़ा सरपंच संगीता यादव, राजेंद्र यादव, रोहिताश सैनी पचलंगी, ग्राम सेवा सहकारी समिति पचलंगी अध्यक्ष लक्ष्मण कुड़ी, नेतराम पालीवाल, लाल मोहमद, अशोक दास स्वामी सहित अन्य ने राजस्थान पत्रिका का आभार जताया।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस जिले में बनेगी 2 सड़क, केंद्र से 127.80 करोड़ रुपए मंजूर; 100 से ज्यादा गांवों को होगा फायदा

यह भी पढ़ें: प्रेमिका को आखिरी बार मिलने बुलाया…होटल में 6 घंटे साथ रहे, फिर अचानक खुद का हाथ काट पहुंचा अस्पताल; रातभर पड़ा रहा युवती का शव