5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमिका को आखिरी बार मिलने बुलाया…होटल में 6 घंटे साथ रहे, फिर अचानक खुद का हाथ काट पहुंचा अस्पताल; रातभर पड़ा रहा युवती का शव

Udaipur Murder Case: होटल में युवती की हत्या के मामले में चौंकाने वाली स्थिति सामने आई है। प्रेमी और प्रेमिका सोमवार दोपहर 1.30 बजे होटल पहुंचे थे। करीब 6 घंटे दोनों साथ थे।

2 min read
Google source verification
Nikita-Trivedi-murder-case

विजय और निकिता। फोटो: पत्रिका

Udaipur Murder Case: उदयपुर। हिरणमगरी थाना क्षेत्र स्थित होटल में युवती की हत्या के मामले में चौंकाने वाली स्थिति सामने आई है। प्रेमी और प्रेमिका सोमवार दोपहर 1.30 बजे होटल पहुंचे थे। करीब 6 घंटे दोनों साथ थे। युवती की हत्या करने के बाद रात 8 बजे युवक होटल से भाग गया। ऐसे में रातभर युवती का शव होटल के कमरे में पड़ा रहा। मंगलवार सुबह करीब 4 बजे सफाईकर्मी कमरे में पहुंचा तो चौंक गया। होटलकर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले, वहीं एफएसएल जांच से तह तक पहुंची।

हिरणमगरी थाना क्षेत्र स्थित होटल कांसा गोल्ड में युवती ऋषभदेव हाल गायत्री नगर हिरणमगरी निवासी निकिता त्रिवेदी (22) का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मंगलवार सुबह 4 बजे मिली। पुलिस उप अधीक्षक छगन पुरोहित, सीआई भरत योगी मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे और होटल का रेकॉर्ड देखा तो आरोपी भोपामगरी सेक्टर-3 हिरणमगरी निवासी विजय भोई (27) रात 8 बजे होटल से बाहर निकलता दिखा। युवती की हत्या के बाद युवक ने अपने हाथ की नसें ब्लेड से काट ली। निजी अस्पताल में उपचाररत आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

सगाई को लेकर बिगड़ी बात

पुलिस ने बताया कि युवक-युवती का आपस में संपर्क था। परिवार को दोनों के रिश्ते का पता चला तो निकिता से समझाइश कर उसे गांव बुला लिया और फिर उसकी सगाई कर दी। परिवार की इच्छा को लेकर युवती ने युवक से बात करना बंद दिया। स्थिति सामान्य होने पर परिवार ने निकिता को पढ़ाई पूरी करने के लिए उदयपुर भेज दिया। युवक ने आखिरी बार मिलने की इच्छा जताते हुए सोमवार को निकिता को होटल बुलाया था।

युवती की सगाई को लेकर हुआ झगड़ा

युवती की सगाई को लेकर युवक-युवती के बीच झगड़ा शुरू हुआ। बात बढ़ने पर युवक ने निकिता के बाल पकड़कर सिर दीवार पर दे मारा। अंदरुनी चोट से युवती अचेत होकर वहीं गिर पड़ी। आरोपी युवक ने खुद भी सुसाइड करने की कोशिश की। ब्लेड से हाथ की नस काटी, लेकिन दर्द सहन नहीं कर पाया। होटल से सीधा एमबी हॉस्पिटल में भर्ती हो गया था। अब निजी अस्पताल में पुलिस की निगरानी में है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।


यह भी पढ़ें

होटल में कपल की छोटी सी गलती… और अंतरंग पलों का वीडियो हो गया वायरल; क्या आप ये बातें जानते हैं?

इंस्टाग्राम पर दोस्ती का बुरा अंत

आरोपी विजय कॉरियोग्राफर है और इवेंट संबंधी काम करता है। निकिता से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोस्ती परवान चढ़ी, लेकिन अंत बेहद बुरा हुआ। होटल के जिस कमरे में विजय और निकिता रुके हुए थे, उसमें ऐसी सामग्री मिली है, जिससे कयास लगाया जा सकता है कि आरोपी ने पहले ही हत्या की साजिश रच रखी थी। होटल मैनेजर की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि कमरे में ब्लैड पैकेट, टेबलेट स्ट्रीप, शराब भी मिली।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में यहां होटल में हो रहा था गंदा काम, बोगस ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस तो हुआ बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें: मोहाली के होटल में कलक्टर बन कर रुका, एक लाख का बिल बना, तो बिना चुकाए भागा…ऐसा कारनामा कर चुका है यह