1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां होटल में हो रहा था गंदा काम, बोगस ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस तो हुआ बड़ा खुलासा

दौसा जिले में लालसोट की एक होटल में पुलिस ने अनैतिक देेह व्यापार का मामला पकड़ते हुए एक महिला व दलाल को गिरफ्तार किया।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Jun 23, 2025

Dausa News

AI जनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर

दौसा। दौसा जिले में लालसोट की एक होटल में पुलिस ने अनैतिक देेह व्यापार का मामला पकड़ते हुए एक महिला व दलाल को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई डिप्टी एसपी दिलीप मीना की अगुवाई में पुलिस टीम ने की। थानाधिकारी श्रीकिशन मीना ने बताया कि शहर के गौरव पथ पर सावित्री बाई फुले सर्किल के पास स्थित राधिका होटल में वेश्यावृति के व्यवसाय की जानकारी मुखबिर से मिली थी।

इस पर डिप्टी एसपी दिलीप मीना की अगुवाई में टीम ने एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बना भेजा। सूचना पुख्ता होने पर जब वे मौके पर पहुंचे तो पुलिस वाहन को देख कर होटल के रिसेेप्शन पर बैठा एक लड़का भाग छूटा। पुलिसकर्मियों ने पकड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। इसके बाद होटल की पहली मंजिल पर एक कमरे के बाहर एक लड़का बैठा हुआ मिला एवं कमरे में एक महिला मौजूद थी।

पैसों के खातिर वेश्वावृति और दलाली का खेल

थानाधिकारी ने बताया कि कमरे के बाहर मिले लड़के ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह पैसों के खातिर होटल में वेश्वावृति के धंधे में दलाली करता है। ग्राहकों की पसंद पर आधे रुपए एडवांस लेेता है और आधे रुपए महिला को देकर ग्राहक भेजता है। कमरे में मिली महिला ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि रुपए कमाने की लालसा के चलते वह वेश्यावृति का कार्य करती है। ग्राहक के आने पर दलाल उसे आधे रुपए एडवांस में देता है।

यह भी पढ़ें: इशारा मिलते ही पुलिस ने मकान में दी दबिश, देह व्यापार में संलिप्त 3 महिलाओं समेत 4 अरेस्ट

दलाल और महिला गिरफ्तार

थानाधिकारी ने बताया कि पीटा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर दलाल व महिला को गिरफ्तार कर लिया है, दोनों को रविवार को अवकाशकालीन न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। जहां दलाल को न्यायिक हिरासत में एवं महिला को जयपुर स्थित महिला बंदी सुधार गृह में भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: होटल में कपल की छोटी सी गलती… और अंतरंग पलों का वीडियो हो गया वायरल; क्या आप ये बातें जानते हैं?


यह भी पढ़ें

‘होटल का कांच काले रंग का था, इसलिए कपल से गलती हो गई…’ बेशर्मी के लिए जिम्मेदार कौन?