दौसा। दौसा जिले में लालसोट की एक होटल में पुलिस ने अनैतिक देेह व्यापार का मामला पकड़ते हुए एक महिला व दलाल को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई डिप्टी एसपी दिलीप मीना की अगुवाई में पुलिस टीम ने की। थानाधिकारी श्रीकिशन मीना ने बताया कि शहर के गौरव पथ पर सावित्री बाई फुले सर्किल के पास स्थित राधिका होटल में वेश्यावृति के व्यवसाय की जानकारी मुखबिर से मिली थी।
इस पर डिप्टी एसपी दिलीप मीना की अगुवाई में टीम ने एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बना भेजा। सूचना पुख्ता होने पर जब वे मौके पर पहुंचे तो पुलिस वाहन को देख कर होटल के रिसेेप्शन पर बैठा एक लड़का भाग छूटा। पुलिसकर्मियों ने पकड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। इसके बाद होटल की पहली मंजिल पर एक कमरे के बाहर एक लड़का बैठा हुआ मिला एवं कमरे में एक महिला मौजूद थी।
थानाधिकारी ने बताया कि कमरे के बाहर मिले लड़के ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह पैसों के खातिर होटल में वेश्वावृति के धंधे में दलाली करता है। ग्राहकों की पसंद पर आधे रुपए एडवांस लेेता है और आधे रुपए महिला को देकर ग्राहक भेजता है। कमरे में मिली महिला ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि रुपए कमाने की लालसा के चलते वह वेश्यावृति का कार्य करती है। ग्राहक के आने पर दलाल उसे आधे रुपए एडवांस में देता है।
थानाधिकारी ने बताया कि पीटा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर दलाल व महिला को गिरफ्तार कर लिया है, दोनों को रविवार को अवकाशकालीन न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। जहां दलाल को न्यायिक हिरासत में एवं महिला को जयपुर स्थित महिला बंदी सुधार गृह में भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें
Published on:
23 Jun 2025 12:52 pm