
20 दिसंबर को शाहजंहापुर बॉर्डर पर अनिश्चितकालीन धरना और प्रदर्शन
आगे आ गई है। महासभा के बैनर तले प्रदेश के किसान 20 दिसंबर को तीनों कृषि बिलों को वापस लिए जाने और किसानों के समर्थन में शाहजंहापुर बॉर्डर पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे। महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के महासभा के कार्यकर्ताओं और प्रतिनिधियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार ने कृषि संबंधित तीन कानून कॉर्पोरेट के हित में बनाए हैं, जिससे किसानों की हालत बदतर हो जाएगी। देश के किसान इन कानूनों के विरूद्ध बड़े पैमाने पर आंदोलन कर रहे हैं, इसलिए राजस्थान जाट महासभा और प्रदेश के सभी किसानों का यह दायित्व बनता है कि किसानों के इस आंदोलन को सहयोग कर सफल बनाए और किसानों को इन किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने के लिए बाध्य करें। इन परिस्थितियों को देखते हुए राजस्थान जाट महासभा ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के सभी किसानों का आह्वान कर 20 दिसंबर को नेशनल हाइवे नंबर 8 पर शाहजंहापुर बॉर्डर पर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद करवाएंगे और स्थाई रूप से धरना देंगे।
Published on:
13 Dec 2020 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
