17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Baljeet Yadav: कांग्रेस-बीजेपी बाडाबंदी से नाराज़ जनता इस विधायक को कर रही SALUTE, जाने क्यों?

Baljeet Yadav: कांग्रेस-बीजेपी बाडाबंदी से नाराज़ जनता इस विधायक को कर रही SALUTE, जाने क्यों?

2 min read
Google source verification
Independent MLA Baljeet Yadav on duty amidst Congress BJP tussle

बहरोड़, अलवर/ जयपुर।

कांग्रेस-भाजपा जहां सत्ता संघर्ष की जुगत में बाडाबंदी में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं, वहीं कुछ निर्दलीय विधायक फील्ड पर उतरकर जनसेवा में जुटे हुए हैं। सियासी उठापटक से कुछ हटकर ऐसी तस्वीर इन दिनों दिख रही है अलवर जिले के बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में जहां निर्दलीय विधायक बलजीत यादव आमजन से जुड़े सेवा कार्यों में सक्रीय दिखाई दे हैं।

यादव ने बीती देर रात क्षेत्र के अलग-अलग जगहों का औचक निरिक्षण करते हुए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। इस रात्रि गश्त का मकसद पुलिसिया तंत्र की रात्री गश्त व्यवस्था को मजबूत करना था। दरअसल, बहरोड़ में पिछले दिनों आपराधिक गतिविधियों में इजाफा देखने को मिला है जिसके बाद विधायक ने खुद फील्ड में उतरकर सुरक्षा तंत्र मजबूत करने की कवायद शुरू की है।

विधायक बलजीत यादव ने कहा कि क्षेत्र में चोरियों को रोकने के लिए तय किया गया है कि पुलिस की रात्रि गश्त को और ज़्यादा मजबूत किया जाएगा, ताकि कोई भी रात के वक्त में उत्पात मचाने वाला या चोरी के इरादे से आना वाला बचकर ना जा पाए।

उन्होंने कहा, ‘आज मैंने स्वयं रात्रि गश्त में निकलकर पुलिस की गश्त व्यवस्था को जांचा है। इस दौरान कोई भी पुलिस का अधिकारी या जवान शराब पीये हुए, अवैध वसूली करते हुए या कार्य में लापरवाई करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। हमारे यहां निकम्मे और भ्रष्ट अधिकारियों और जवानों की कोई जगह नहीं है। बहरोड़ की जनता चैन की नींद सोये यही हमारा कर्त्तव्य है यही हमारा धर्म है और इसका हम पालन करेंगे।'

जनता कर रही सैल्यूट

एक तरफ कांग्रेस और भाजपा के विधायक सत्ता पाने को लेकर पिछले कई दिनों से राजनीति में व्यस्त हैं, वहीं निर्दलीय विधायक बलजीत यादव लगातार फील्ड में दिखाई दे रहे हैं। जनता के बीच पहुँच रहे विधायक को अपने करीब देखकर क्षेत्रवासी भी खुश दिखाई दे रहे हैं। इसी तरह से सोशल मीडिया पर भी यूज़र्स बहरोड़ विधायक के इस कार्यशैली की सराहना कर रहे हैं।