
जयपुर। भारत का पेरिस कहे जाने वाले जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज रोड—शो है। इसे लेकर शहर को दुल्हन सा सजा दिया गया है। सड़क—डिवाइडर की धुलाई कर दी गई है। चौपड़, चौराहों को फुलवारी व पौधों से सजा दिया गया है। मेक्रों व मोदी आमेर महल, हवामहल व जंतर—मंतर निहारेंगे। वहीं चाय की चुस्की भी लेंगे। जयपुर का हैरिटेज भी देखेंगे।
जयपुर शहर में व्यवस्थाएं चाक—चौबंद करने में हैरिटेज व ग्रेटर नगर निगम के साथ जेडीए के कार्मिक रातभर जुटे रहे। मैक्रों और मोदी का आज परकोटे में रोड—शो है। इसे लेकर दोनों नगर निगम ने शहर में सफाई व्यवस्था से लेकर लाइटिंग की पुख्ता व्यवस्था कर ली है।
रातभर जुटे रहे कार्मिक
परकोटे में जहां से रोड शो निकलेगा, वहां रात्रिकालीन सफाई में अतिरिक्त कर्मचारी लगाकर सफाई व्यवस्था करवाई गई। वहीं सुबह से डिवाइडर व सड़क के बीच लगी रैलिंग की अग्निशमन वाहन से धुलाई की गई। पर्यटकों स्थलों पर धुलाई की गई। वहीं सड़क किनारे और बड़ी चौपड़ सहित रोड शो वाले मार्ग में जगह—जगह फुलवारी लगा दी गई है। पौधे के गमले रख दिए गए है। खाशकर हवामहल के बाहर और बड़ी चौपड़ को विशेष तौर से सजाया गया है। वहीं जेएलएन मार्ग, परकोटे सहित आमेर रोड के बीच पड़ने वाले सर्किल, चौराहों को सजा दिया गया है।
जंतर—मंतर, हवामहल व आमेर महल भी निहारेंगे
मैक्रों और मोदी आज आमेर महल, हवामहल व जंतर—मंतर निहारेंगे। मैक्रों और मोदी सबसे पहले आमेर महल में पहुंचेंगे। दोनों नेता यहां से आमेर की खूबसूरती को निहारेंगे। इसके बाद वे शाम को जंतर—मंतर पहुंचेंगे। यहां से रोड शो शुरू होगा। इस बीच हवामहल के फ्रंट भी निहारेंगे। यहां पास में एक चाय की स्टॉल भी लगाई गई है। आज आमेर महल, हवामहल व जंतर—मंतर पर्यटकों के लिए बंद है। इन पर्यटक स्थलों को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है।
निगम ने किए ये काम
प्लेट फार्म निर्माण, साउंड सिस्टम, पीने के पानी की व्यवस्था, चल शौचालय, बेरीकेडिंग लगाना, स्टेट हेंगर से जवाहर सर्किल तक झंडे लगाना, लाईटिंग एवं सफाई व्यवस्था, प्लेटफार्म पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को व्यवस्थित करवाना आदि।
Published on:
25 Jan 2024 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
