21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Garib Nawaz Urs: अजमेर उर्स के लिए भारत ने दिया 249 पाक जायरीनो को वीजा, 488 ने किया था आवेदन

अजमेर उर्स में पाकिस्तानी जत्थे को लेकर असमंसजस खत्म हो गया है, पाकिस्तान से आई खबर के अनुसार 249 जायरीन 24 जनवरी को अजमेर पहुंचेगे, हालांकि 488 ने इसके लिए भारत से अनुमति मांगी थी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Purohit

Jan 23, 2023

ajmer.jpg

राजस्थान के अजमेर में सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर आने के लिए भारत ने 249 पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किया है। इस साल 488 आवेदकों ने वीजा के लिए आवेदन किया था, लेकिन केवल 249 तीर्थयात्रियों को वीजा मिला।

पाकिस्तान के धार्मिक मामलों और अंतर्धार्मिक सद्भाव मंत्रालय के एक प्रवक्ता के अनुसार सभी जायरीन को लाहौर पहुंचने के लिए कहा गया है, जहां से वे मंगलवार को भारत की यात्रा पर निकलेंगे। यह अनुमति भारत और पाकिस्तान के बीच धार्मिक स्थलों की यात्राओं को लेकर हुई संधि के तहत दी गई है।

यह भी पढ़ें:
लेडीज संगीत से लाखों के गहने और नकदी भरा पर्स लेकर चंपत हुआ बच्चा, इस गिरोह से रहें सावधान

सितंबर 1974 में भारत और पाकिस्तान द्वारा हस्ताक्षरित धार्मिक स्थलों की यात्राओं के प्रोटोकॉल के तहत दोनों देश तीर्थयात्रियों को यात्रा करने की अनुमति देते हैं। हालांकि, यह देखा गया है कि दोनों पक्ष नियमित रूप से विभिन्न आधारों पर तीर्थयात्रियों के वीजा को अस्वीकार करते हैं।

बता दें कि पहले पाकिस्तानी जत्थे के उर्स में आने को लेकर असमंसजस बना हुआ था। पिछले 2 साल से कोविड की वजह से उर्स में कोई पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल हिस्सा नहीं ले रहा था।

ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 811 वें उर्स का झंडा 18 जनवरी को असर की नमाज के बाद दरगाह के बुलंद दरवाजे पर चढ़ाया गया, इसी के साथ उर्स की शुरुआत हो गई है। इस बार बड़ी संख्या में जायरीनों के आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:
खुद कर रहा मजदूरी ताकि पैरों पर खड़े हों छोटे भाई-बहन, अब भाई कर रहा पीएचडी, बहन भी कॉलेज में